सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Idana Mata performed a fire bath, flames rose over 12 feet. A remarkable sight, after 11 months.

Udaipur News: ईडाणा माता का चमत्कारी अग्नि स्नान, 12 फीट तक लपटें, मंदिर में गूंजे जयकारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

उदयपुर के सलूंबर स्थित ईडाणा माता मंदिर में गुरुवार सुबह माता रानी ने 11 माह बाद अद्भुत अग्नि स्नान किया। सुबह करीब 8:50 बजे मंदिर परिसर में अचानक अग्नि प्रज्वलित हुई और 12 फीट से अधिक लपटें उठीं।

Idana Mata performed a fire bath, flames rose over 12 feet. A remarkable sight, after 11 months.
ईडाणा माता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उदयपुर के सलूंबर स्थित प्रसिद्ध श्री शक्ति पीठ ईडाणा माता मंदिर में गुरुवार सुबह एक बार फिर अद्भुत धार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब माता रानी ने लगभग 11 माह बाद अग्नि स्नान किया। सुबह करीब 8:50 बजे मंदिर परिसर में अचानक अग्नि प्रज्वलित हुई, जिसकी लपटें 12 फीट से अधिक ऊँचाई तक उठती नजर आईं।
Trending Videos


भक्तों ने देखा दिव्य दृश्य

अग्नि स्नान की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए। भक्तों ने इस दिव्य दृश्य के दर्शन कर स्वयं को सौभाग्यशाली माना और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता रानी से सुख-समृद्धि और समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


11 माह बाद हुआ अग्नि स्नान

ईडाणा माता का यह अग्नि स्नान लगभग 11 माह बाद हुआ, और इस दौरान माता की प्रतिमा व आभूषण पूरी तरह सुरक्षित रहे। स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, इस अलौकिक दृश्य के दर्शन करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इससे पूर्व माता रानी ने 18 मार्च 2025 को अग्नि स्नान किया था।

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?

माता की इच्छा से होता है अग्नि स्नान

ईडाणा माता के अग्नि स्नान का कोई निश्चित दिन या समय निर्धारित नहीं होता। यह पूरी तरह माता की इच्छा से घटित होने वाला चमत्कार माना जाता है। मंदिर में अग्नि स्वतः प्रज्वलित होती है और बिना किसी प्रयास के शांत भी हो जाती है। इस दौरान मंदिर में चढ़ाई गई चुनरी, नारियल और अन्य पूजन सामग्री जल जाती है, लेकिन आज तक माता की प्रतिमा, आभूषण अथवा गर्भगृह को कोई क्षति नहीं पहुंची है। हालांकि, कई बार अग्नि की तीव्रता के कारण मंदिर के पास मौजूद पेड़ों को नुकसान पहुंचने की जानकारी भी सामने आई है। श्रद्धालुओं ने इसे माता रानी की कृपा बताया और क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed