सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Shakti ›   India's Priyanka Mallick Designs Dress And Brooch For King Charles And Camilla For Coronation

Priyanka Mallick: इंग्लैंड के शाही परिवार ने भेजा बंगाल की प्रियंका को पत्र, इस उपलब्धि के लिए की सराहना

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 08 May 2023 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

फैशन डिजाइनर प्रियंका ने इस इवेंट को लेकर उम्मीद जताई थी कि लंदन में वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाले राज्याभिषेक के दौरान क्वीन और किंग उनके द्वारा तैयार ब्रोच व ड्रेस को पहनें।

India's Priyanka Mallick Designs Dress And Brooch For King Charles And Camilla For Coronation
King Charles - फोटो : facebook
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिलाएं देश दुनिया में अपनी मेहनत और हुनर के दम पर मशहूर हो रही हैं और दुनियाभर की सराहना पा रही हैं। इसी कड़ी में एक और भारतीय महिला का नाम जुड़ गया है। महिला की उपलब्धि न केवल उसके, बल्कि देशभर के लिए सम्मान का विषय बन गया है। इस भारतीय महिला ने इंग्लैंड के राजशाही परिवार के लिए खास पोशाक डिजाइन की, साथ ही किंग चार्ल्स तृतीय के लिए ब्रोच डिजाइन किया है। इस महिला का नाम प्रियंका मैलिक है। आइए जानते हैं प्रियंका मैलिक की उपलब्धियों के बारे में, जिस की भारत से इंग्लैंड तक हो रही चर्चा।

Trending Videos

 

किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक

महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद 74 वर्षीय चार्ल्स ने गद्दी संभाली, हालांकि औपचारिक रूप से उनकी ताजपोशी 6 मई को सम्पन्न हुई। राज्याभिषेक कार्यक्रम के लिए शाही परिवार के प्रतिनिधियों ने भारत के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली फैशन डिजाइनर से संपर्क किया और रानी के लिए एक पोशाक डिजाइन करने की इच्छा जाहिर की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय फैशन डिजाइनर ने क्वीन के लिए ड्रेस डिजाइन की

दरअसल, प्रियंका मल्लिक भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, जो पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के एक गांव से आती हैं। 29 साल की प्रियंका ने क्वीन कैमिला और किंग चार्ल्स तृतीय के लिए ड्रेस डिजाइन की। जिसके लिए शाही परिवार ने उन्हें आभार व्यक्त किया और कोरोनेशन सेरेमनी का आमंत्रण दिया था।

प्रियंका ने बताया कि किंग और क्वीन ने मेरी पोशाक और ब्रोच के डिजाइन की सराहना की और मुझे प्रशंसा पत्र दिया, जो कि काफी रोमांचित कर देने वाला अनुभव रहा। फैशन डिजाइनर प्रियंका ने इस इवेंट को लेकर उम्मीद जताई थी कि लंदन में वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाले राज्याभिषेक के दौरान क्वीन और किंग उनके द्वारा तैयार ब्रोच व ड्रेस को पहनें। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह राज्याभिषेक का निमंत्रण मिलने के बाद भी समारोह में शामिल नहीं हो पाईं। 

प्रियंका मलिक का जीवन परिचय

प्रियंका मलिक हुगली जिले के सिंगूर रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर दूर बदिनन गांव की रहने वाली हैं। प्रियंका मलिक ने सिंगुर गोलामोहिनी गर्ल्स एचएस स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की। बाद में ऑनलाइन माध्यम से इटली के मिलान विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक कर मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

प्रियंका ने वर्ष 2019 में इटली के मिलान में हुए अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर मैराथन, मिलान फैशन स्टाइलिस्ट ऑफ द ईयर 2020 और 2022 में भारत के रियल सुपर वुमन अवार्ड को जीता।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed