{"_id":"68450cf41e24ac0ace049554","slug":"a-traveller-was-hit-by-a-sudden-landslide-at-parchhu-dhaak-on-mandi-attari-highway-2025-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई ट्रैवलर पलटी, 11 यात्री बाल-बाल बचे; यहां पेश आया हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आई ट्रैवलर पलटी, 11 यात्री बाल-बाल बचे; यहां पेश आया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 08 Jun 2025 09:39 AM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जालंधर-मंडी-अटारी एनएच-03 पर पार पारच्छु ढांक के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल यहां आज सुबह पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हुआ। जिसकी चपेट में एक टेंपो ट्रैवलर आ गई। गनीमत यह रही कि ट्रेवलर यह सड़क में ही पलटी। अगर ढांक से नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
बाल-बाल बचे लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ से बसाहीधार जोगिंद्रनगर जा रही एक टेंपो ट्रैवलर रविवार सुबह पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में ट्रेवलर में सवार 11 यात्री बाल बाल बच गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत कर यात्री ट्रैवलर से बाहर निकले। गनीमत यह रही कि ट्रेवलर यह सड़क में ही पलटी। अगर ढांक से नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
निर्माणाधीन जालंधर मंडी अटारी वाया धर्मपुर कोटली एनएच 03 का कार्य चला हुआ है। एनएच को चौड़ा करने के लिए पहाड़ी कटाई की हुई है। पाडच्छू ढांक पर भी पहाड़ी कटाई की हुई है। चंडीगढ़ से चली ट्रैवलर सुबह करीब 5:30 बजे पाड़च्छू ढांक के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से मलबा व चट्टानें गिर गई। एक पत्थर ट्रैवलर के टायल से लग गया। इससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैवलर में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना में तीन लोगों को चोटें आई। इनका हुक्कल स्थित निजी क्लीनिक में उपचार करवाया गया। इसी समय यहां एक एचआरटीसी बस भी निकली जोकि चट्टानों की चपेट में आने से बाल बाल बच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना का पता चलते भारी संख्या में लोग भी घटनास्थल की इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस को भी दी गई। एएसआई प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में पुलिस दल मौका पर पहुंचा और पूरी जानकारी चालक व सवारियों से ली। एनएच पर मलबा व चट्टाने गिरने से यातायात बाधित हो गया, जिसे जेसीबी से हटाकर बहाल किया गया।
उधर, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि सवारियों को गाड़ी की वैकल्पिक व्यवस्था कर उनके घर भेज दिया है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कोट देवीदहड़ सड़क पर सनपालु में छोटा मालवाहक खाई में गिरा, दो की मौत, 22 घायल
उपमंडल गोहर की कोट देवीदहड़ सड़क पर सन पालू नाला के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोग घायल गए। छोटे मालवाहक वाहन में सभी रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही वाहन हादसाग्रस्त हो गया। पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा मालवाहक वाहन में करीब 24 लोग रिश्तेदारी में हुए निधन पर शोक जताने जा रहे थे। रविवार दोपहर को सन पालू नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान दाे लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बोधराज (38) पुत्र लछि राम और नीलमणि पुत्र शाहड़डू निवासी भुरला के रूप में हुई है। वाहन में झामड़ और भूरला गांव के लोग सवार थे जोकि निधन पर शोक जताने के लिए देवधार जा रहे थे।
तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया और सभी को खाई से बाहर निकाला। वहीं एसएचओ देवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घायलों की सूची
घायलों में कृष्ण चंद, डोला राम, कुरम देव, किरणा, प्रवीण, डोलमा, जुदया देवी, परम देव, केसर सिंह, द्रोम्पति, देशराज, मान दास, कुसुम पत्नी देवी सिंह, भवना पत्नी राजू, चूड़ामणि पुत्र मनिया, देशराज पुत्र लोकनाथ, माया देवी पत्नी किशन, माघु राम पुत्र कागजू, मान दास पुत्र लिघु राम, उमा देवी पत्नी नरपत, राजू पुत्र खुंड़डू, जुध्या देवी पत्नी डोला राम शामिल है।
उपमंडल गोहर की कोट देवीदहड़ सड़क पर सन पालू नाला के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोग घायल गए। छोटे मालवाहक वाहन में सभी रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही वाहन हादसाग्रस्त हो गया। पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटा मालवाहक वाहन में करीब 24 लोग रिश्तेदारी में हुए निधन पर शोक जताने जा रहे थे। रविवार दोपहर को सन पालू नाला के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान दाे लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बोधराज (38) पुत्र लछि राम और नीलमणि पुत्र शाहड़डू निवासी भुरला के रूप में हुई है। वाहन में झामड़ और भूरला गांव के लोग सवार थे जोकि निधन पर शोक जताने के लिए देवधार जा रहे थे।
तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया और सभी को खाई से बाहर निकाला। वहीं एसएचओ देवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घायलों की सूची
घायलों में कृष्ण चंद, डोला राम, कुरम देव, किरणा, प्रवीण, डोलमा, जुदया देवी, परम देव, केसर सिंह, द्रोम्पति, देशराज, मान दास, कुसुम पत्नी देवी सिंह, भवना पत्नी राजू, चूड़ामणि पुत्र मनिया, देशराज पुत्र लोकनाथ, माया देवी पत्नी किशन, माघु राम पुत्र कागजू, मान दास पुत्र लिघु राम, उमा देवी पत्नी नरपत, राजू पुत्र खुंड़डू, जुध्या देवी पत्नी डोला राम शामिल है।