{"_id":"6337cb8989a5474d69022599","slug":"big-road-accident-in-shimla-truck-overturned-on-car","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: शिमला के छराबड़ा में चलती कार पर पलटा सेब से लदा ट्रक, तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: शिमला के छराबड़ा में चलती कार पर पलटा सेब से लदा ट्रक, तीन की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/नेरवा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 01 Oct 2022 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के शिमला-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर शनिवार सुबह 6:30 बजे चलती कार पर सेब से लदा ट्रक पलटने कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

road accident in Shimla
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर शनिवार सुबह 6:30 बजे चलती कार पर सेब से लदा ट्रक पलटने कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। डीएसपी मंगत राम ने बताया कि ढली थाने में मामला दर्जकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर ढली थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
कार से बाहर निकाले गए सूरत सिंह (45) पुत्र जगत राम और प्रताप सिंह (71) पुत्र हरी सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि कार में फंसे किरपा राम (63) पुत्र मान दास ने कार से निकालने के बाद दम तोड़ा। तीनों पंचायत धनत, डाकघर नेवल टिकरी, तहसील नेरवा के रहने वाले थे। कार में फंसे किरपा राम को निकालने में करीब दो घंटे का समय लग गया। ट्रक में लदी सैकड़ों सेब की पेटियों को निकालने और गैस कटर से ट्रक को काटने के बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक को उठाया, जिसके बाद किरपा राम को बाहर निकाला जा सका।
पूर्व पंचायत उप प्रधान थे सूरत और किरपा
सूरत राम और किरपा राम धनत पंचायत के पूर्व उप प्रधान थे। ट्रक चालक हमीरपुर का रहने वाला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रक सोलन के जिला बाघा का था।
विज्ञापन

Trending Videos
कार से बाहर निकाले गए सूरत सिंह (45) पुत्र जगत राम और प्रताप सिंह (71) पुत्र हरी सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि कार में फंसे किरपा राम (63) पुत्र मान दास ने कार से निकालने के बाद दम तोड़ा। तीनों पंचायत धनत, डाकघर नेवल टिकरी, तहसील नेरवा के रहने वाले थे। कार में फंसे किरपा राम को निकालने में करीब दो घंटे का समय लग गया। ट्रक में लदी सैकड़ों सेब की पेटियों को निकालने और गैस कटर से ट्रक को काटने के बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक को उठाया, जिसके बाद किरपा राम को बाहर निकाला जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व पंचायत उप प्रधान थे सूरत और किरपा
सूरत राम और किरपा राम धनत पंचायत के पूर्व उप प्रधान थे। ट्रक चालक हमीरपुर का रहने वाला है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रक सोलन के जिला बाघा का था।