{"_id":"5b767eff42c792554507ff44","slug":"apply-online-for-cds-exam-till-3rd-september","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीडीएस की परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
सीडीएस की परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
सुनील शर्मा, अमर उजाला, जाहू (हमीरपुर)
Updated Fri, 17 Aug 2018 01:24 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी तीन सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। 414 पदों को भरने के लिए परीक्षा 18 नवंबर को यूपीएससी के माध्यम से होगी।

Trending Videos
भारतीय सेना अकादमी देहरादून में 100 पद, भारतीय नौ सेना अकादमी एजिमाला में 45 पद, वायुसेना अकादमी हैदराबाद में 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई एसएससी पुरुष 225, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में 12 पद भरे जाएंगे। आईएमए और भारतीय सेना अकादमी के लिए केवल अविवाहित ही आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयु 2 जनवरी 1995 से एक जनवरी 2000 तक होना अनिवार्य है। वायुसेना अकादमी के लिए आयु पहली जनवरी 2019 तक 20 से 24 साल तक होनी चाहिए। वायुसेवा अकादमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से से डिग्री (भौतिक विज्ञान और गणित के साथ जमा दो) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होनी चाहिए।
आईएमए के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, भारतीय नौ सेना अकादमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग होना अनिवार्य है। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को दो सौ रुपये शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से जमा करवाया जा सकता है।
यूपीएसी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के शिमला, चंडीगढ़, आइजोल, इलाहाबाद, बंगलूरू, बरेली, भोपाल, हैदराबाद, पटना, इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, ईटानगर, रायपुर, जयपुर, रांची, जम्मू, संबलपुर, जोरहाट, शिलांग, कोच्ची, चेन्नई, कोहिमा, श्रीनगर, कटक, कोलकाता, तिरूवंतपुरम, देहरादून, लखनऊ, तिरूपति, दिल्ली, मदुरै, उदयपुर, धारवाड़, मुंबई, विशाखापट्टनम, दिसपुर और नागपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग के उप सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि संयुक्त रक्षा परीक्षा के लिए 414 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर है।