गुरुजी बनने को 15 हजार ने आजमाई किस्मत, दिया टेट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा ली। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिप्रिय तरीके से हुई। दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 16 हजार अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए गए थे, जबकि करीब 15 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी।
शनिवार को बोर्ड ने सुबह के सत्र में दस से साढ़े 12 बजे तक 53 परीक्षा केंद्रों में टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा की ली। इसके लिए बोर्ड ने 8759 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए थे, जबकि सायंकालीन सत्र में दो से साढ़े चार बजे तक भाषा अध्यापक टेट 48 केंद्रों में लिया।
रविवार को 38 हजार देंगे टेट
परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 7206 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि टेट के लिए स्थापित किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई शिकायत बोर्ड को नहीं मिली है। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिप्रिय तरीके से टेट का संचालन किया गया।
रविवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल का टेट लेगा। इसमें सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 134 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि 31922 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं।
सायंकालीन सत्र में टीजीटी नॉन मेडिकल टेट 51 परीक्षा केंद्रों में होगा। इसके लिए बोर्ड ने 6828 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं।