सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   HP TET 15 thousand Non Medical and Language Teacher candidates appeared

गुरुजी बनने को 15 हजार ने आजमाई किस्मत, दिया टेट

ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला Updated Sun, 10 Sep 2017 01:39 PM IST
विज्ञापन
HP TET 15 thousand Non Medical and Language Teacher candidates appeared
विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा ली। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिप्रिय तरीके से हुई। दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 16 हजार अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए गए थे, जबकि करीब 15 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी।



शनिवार को बोर्ड ने सुबह के सत्र में दस से साढ़े 12 बजे तक 53 परीक्षा केंद्रों में टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा की ली। इसके लिए बोर्ड ने 8759 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए थे, जबकि सायंकालीन सत्र में दो से साढ़े चार बजे तक भाषा अध्यापक टेट 48 केंद्रों में लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार को 38 हजार देंगे टेट

HP TET 15 thousand Non Medical and Language Teacher candidates appeared

परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 7206 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि टेट के लिए स्थापित किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई शिकायत बोर्ड को नहीं मिली है। सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिप्रिय तरीके से टेट का संचालन किया गया। 

रविवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल का टेट लेगा। इसमें सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 134 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि 31922 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं। 

सायंकालीन सत्र में टीजीटी नॉन मेडिकल टेट 51 परीक्षा केंद्रों में होगा। इसके लिए बोर्ड ने 6828 परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी किए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed