{"_id":"59b924814f1c1bfd7f8b69cf","slug":"hpbose-tet-for-punjabi-and-urdu","type":"story","status":"publish","title_hn":"HPBOSE: पंजाबी और उर्दू टेट के लिए रोल नंबर अपलोड","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
HPBOSE: पंजाबी और उर्दू टेट के लिए रोल नंबर अपलोड
ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला
Updated Thu, 14 Sep 2017 09:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 17 सितंबर को होने वाली पंजाबी और उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए 12 सितंबर को जारी रोलनंबर तकनीकी कारणों के चलते बोर्ड की वेबसाइट पर पुन: अपलोड किए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने बीते दिन अपना रोलनंबर डाउनलोड कर लिया है तो वह अपना रोलनंबर पुन: वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबी विषय के टेट के लिए कांगड़ा तथा चंबा जिले के परीक्षार्थियों के लिए ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल धर्मशाला में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए राजकीय कन्या पाठशाला मंडी में परीक्षा केंद्र है।
शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए राजकीय छात्र स्कूल सोलन और ऊना एवं हमीरपुर जिलों के लिए डीएवी सीसे स्कूल ऊना में परीक्षा केंद्र बनाया है।
उर्दू टेट के लिए कांगड़ा और चंबा जिले का परीक्षा केंद्र राजकीय छात्र विद्यालय धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए राजकीय कन्या पाठशाला मंडी, शिमला, सोलन तथा सिरमौर जिलों के लिए राजकीय छात्र स्कूल सोलन एवं ऊना एवं हमीरपुर जिलों के लिए डीएवी सीसे स्कूल ऊना में परीक्षा केंद्र है।