सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   tet candidates will now getCarbon copy of OMR sheet

अब टेट अभ्यर्थियों को मिलेगी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी

राकेश भारद्वाज, अमर उजाला, धर्मशाला Updated Thu, 30 Aug 2018 10:41 AM IST
विज्ञापन
tet candidates will now getCarbon copy of OMR sheet
विज्ञापन

स्कूल शिक्षा बोर्ड केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा की तर्ज पर इस बार राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी देगा। बोर्ड ने यह फैसला परीक्षा में पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लिया है।



परीक्षा के बाद ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी मिलने से अभ्यर्थियों को अपने सही और गलत उत्तरों के मिलान में सहायता मिलेगी। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा बोर्ड टेट अभ्यर्थियों को यह सुविधा नहीं देता था। इससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों में प्रश्न के दिए हुए उत्तर में असमंजस की स्थिति रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इतना ही नहीं बोर्ड के परिणाम पर भी कई बार अभ्यर्थी सवाल उठा चुके हैं। बोर्ड इस बार दो से नौ सितंबर तक विभिन्न तिथियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा लेगा। इसमें जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टेट होगा। 

70 हजार से अधिक को मिलेगा लाभ 

tet candidates will now getCarbon copy of OMR sheet

उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ हरीश गज्जू ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड इस बार ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी देगा। इससे कि परीक्षा में पारदर्शिता आएगी। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2018 को 77565 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 74476 आवेदन ही फीस की डिटेल और पूरे भरे पाए गए हैं। ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी मिलने से इन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद उत्तर मिलान में सहायता मिलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed