सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   fake IB officer arrested in shimla.

फर्जी आईबी अफसर बनकर ठगे दो युवक, गिरफ्तार

Updated Sun, 15 Nov 2015 11:11 AM IST
विज्ञापन
fake IB officer arrested in shimla.
विज्ञापन

आईबी अधिकारी बताकर इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। झांसे में आए अरुण कुमार निवासी चिड़गांव ने सदर थाना में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसके साथ रिज पर जाकर दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos


पुलिस ने इनके पास से फर्जी तैयार किया गया आईबी का नियुक्ति पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के साथ ही अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार को दोनों कोर्ट में पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां से इन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस के मुताबिक पिछले कई दिनों से अरुण कुमार को ये दोनों ठग आईबी में नौकरी देने का झांसा देते आ रहे थे। अपने को आईबी अधिकारी बताने वाले सनीश शर्मा और संजीव कुमार रोहड़ू में अरुण को मिले थे।

दस्तावेज देखे तो शक हुआ

fake IB officer arrested in shimla.

चिड़गांव निवासी अरुण कुमार को सबसे पहले मिले सनीश कुमार ने अपने को आईबी आफिसर बताया और उसे नौकरी दिलवाने की एवज में 4600 रुपये मांगे थे। यह पैसे अरुण कुमार ने आरोपियों को दे दिए। इसके बाद सनीश ने उसे कहा कि वह संजीव कुमार नाम एक व्यक्ति को उसके पास भेज रहा है। वही उसका नियुक्ति पत्र तैयार करेगा। संजीव कुमार ने भी उससे मिलने पर 14,500 रुपये मांगे।

अरुण कुमार ने वह भी आरोपियों को थमा दिए। 13 नवंबर को संजीव के कहने पर अरुण स्कैंडल प्वाइंट उनसे मिलने पहुंचा। वहां 14,000 रुपये और मांगे तथा दस्तावेज अरुण कुमार को सौंप दिए। लेकिन अरुण ने जब दस्तावेज देखे तो उसे कुछ शक हुआ, उसने इस पर तुरंत सदर थाना में आकर शिकायत दर्ज करवा दी। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दोस्ती गांठकर लूट लिए 50 हजार

fake IB officer arrested in shimla.

राजधानी के आईएसबीटी में लुटेरों ने एक नेपाली मजदूर को शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे 50 हजार रुपये उड़ा लिए। शराब में मिलाए पदार्थ का असर इतना रहा कि नेपाली को दो दिन बाद होश आया। उसने खुद को इसके बाद किसी अंजान जगह पर पाया। थाने पहुंचे नेपाली की शिकायत पर थाना बालुगंज पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। रोहड़ू में बागवान के घर काम करने वाला मोती राम नौ नवंबर को रोहड़ू से 50 हजार की रकम लेकर नेपाल जाने के लिए देर शाम आईएसबीटी पहुंचा।

यहां बस का इंतजार करते हुए उसे एक नेपाली मिला, जिसने उसके साथ बातचीत शुरू कर दी। अनजान नेपाली ने मोती सिंह को बताया कि वह भी नेपाल ही जा रहा है। फिर उसने मोती को शराब पीने के लिए कहा, दोनों ने खुले में बैठकर शराब पी। शराब में मिले नशीले पदार्थ के कारण उसने होश खो दिया।

जब होश आया तो खो चुका था सब

fake IB officer arrested in shimla.

इसके बाद ग्यारह नवंबर को उसे जब होश आया तो उसने अपने आपको किसी अनजान स्थान पर पाया। उसने देखा कि उसके पास से 50 हजार गायब हैं। इस पर मोती जुब्बल में धार गांव में अपने साडू के पास गया। यहां से जुब्बल थाने में शिकायत दर्ज करने गए तो उन्हें बालुगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाने को कहा।

इस पर 13 नवंबर को नेपाली ने थाना बालुगंज में आकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने नेपाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब शिकायतकर्ता नेपाली के कहे अनुसार छानबीन को आगे बढ़ा रही है। पैसे चुराने वाला कौन है, उसका नाम क्या है शिकायतकर्ता को कुछ याद नहीं। वह सिर्फ उसे सामने आने पर पहचान लेने की बात कर रहा है।

आईएसबीटी टोल बैरियर से कैश बाक्स ले गए चोर

fake IB officer arrested in shimla.

थाना बालुगंज के तहत आईएसबीटी में टोल आपरेटर की गुमती के कैश बॉक्स से अज्ञात व्यक्ति ने कैश और ऑपरेटर के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। इसकी शिकायत आपरेटर रितराज ने थाना बालुगंज में दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक दिवाली की रात को वह गुमती में था।

अचानक उसकी आंख लगी तो अज्ञात लोगों ने उसकी गुमती के कैश बॉक्स से नकदी और मोबाइल उड़ा लिया। इसकी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकार्डिंग भी है, जिसे पुलिस ने छानबीन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed