{"_id":"69200b18f76a96ce9608a56f","slug":"jewellery-shop-attacked-in-mandla-looted-amid-gunfire-and-captured-on-cctv-mandla-news-c-1-1-noi1225-3653130-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandla News: मंडला में ज्वैलरी शॉप पर हमला, फायरिंग के बीच लूट और CCTV में कैद हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: मंडला में ज्वैलरी शॉप पर हमला, फायरिंग के बीच लूट और CCTV में कैद हुई वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Fri, 21 Nov 2025 04:12 PM IST
Link Copied
मंडला शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कार सवार चार बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर लूट को अंजाम दिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे दुकान संचालक घायल हो गया। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग चौक कटरा की है। यहां आयुष सोनी अपनी आयुषी ज्वैलरी शॉप बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। दुकान का स्टाफ सामान समेट रहा था और दो बैग कार के अंदर रख दिए गए थे। इस दौरान ट्रे रखने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि अचानक एक कार से चार बदमाश उतरे और बिना कुछ बोले फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होते ही कर्मचारी जान बचाने के लिए दुकान के अंदर भागा, लेकिन बदमाश उसके पीछे-पीछे अंदर घुस गए। उन्होंने दुकान संचालक आयुष सोनी पर भी लगातार फायरिंग की। बताया जा रहा है कि चार गोलियां चलने के बाद भी आयुष ने हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उसे धक्का देकर भाग निकले और लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद घायल आयुष सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की नाकाबंदी की और लुटेरों की तलाश में जांच शुरू की। अधिकारियों ने आसपास के CCTV फुटेज भी कब्जे में लिए हैं। सामने आए वीडियो में बदमाशों की गाड़ी और लूट की पूरी वारदात साफ नजर आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई। बदमाशों के चेहरे ढंके हुए थे और वे पहले से ही प्लान बनाकर आए थे। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। मंडला में ऐसी घटनाओं ने व्यापारी वर्ग में चिंता बढ़ा दी है।
ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। कई व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्ती दल बढ़ाने की अपील की है। वहीं, शहर के मुख्य बाजार में सीसीटीवी कवरेज भी मजबूत करने की जरूरत महसूस की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात एक संगठित गैंग द्वारा की गई है। गाड़ी के नंबर की तलाश की जा रही है और आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आयुषी ज्वैलरी शॉप की यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान ही आगे की कार्रवाई की चाबी साबित होगी। फिलहाल शहर में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है और पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।