सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Due to heavy rainfall the water level of Pong Dam reached 1351.20 feet, all five gates of Pandoh Dam opened

Himachal: भारी बारिश से पौंग बांध का जलस्तर 1351.20 फीट तक पहुंचा,पंडोह डैम के पांचों गेट खोले

संवाद न्यूज एजेंसी, नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)/ पंडोह (मंडी) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 11 Aug 2022 07:43 PM IST
विज्ञापन
सार

बीबीएमबी के अधिशासी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि भारी बरसात के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से वीरवार दोपहर से डैम की फ्लशिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया। यह शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा। 

Due to heavy rainfall the water level of Pong Dam reached 1351.20 feet, all five gates of Pandoh Dam opened
भारी बारिश से बढ़ा ब्यास का जलस्तर। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

भारी बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में गुरुवार को एकाएक भारी बढ़ोतरी हो गई। इसके चलते बीबीएमबी को पंडोह डैम के सभी पांचों गेट से पानी छोड़ना पड़ा। बीबीएमबी के अधिशासी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि भारी बरसात के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से वीरवार दोपहर से डैम की फ्लशिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया। यह शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा। इससे पावर हाउस डैहर में विद्युत उत्पादन बंद रहेगा। बारिश से पहले डैम का जलस्तर 23000 क्यूसिक था। भारी बारिश के बाद झील का जलस्तर 55000 क्यूसिक हो गया। इस समय डैम की झील का जलस्तर 2923 फीट है। यह अभी खतरे के निशान से नीचे है। बग्गी सुरंग को भी शाम तक धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस कारण बीबीएमबी के सलापड़ स्थित पावर हाउस में 24 घंटे बिजली उत्पादन बंद रहेगा। इस बारे में जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति व्यास नदी के किनारे न जाए। पानी कभी भी कम और ज्यादा किया जा सकता है। बता दें कि फ्लशिंग का यह कार्य पंडोह डैम से गाद निकालने के लिए अति महत्वपूर्ण होता है। इस कार्य को पूरा करने के लिए बीबीएमबी की ओर से विशेष प्रबंध किए जाते हैं। इसके चलते झील में भरी गाद धीरे-धीरे ब्यास के उफान के साथ बह जाती है। झील का बहुत सारा हिस्सा मिट्टी-गाद से खाली हो जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


डैम में जलमग्न होने लगे पुराने मंदिर, कुएं और अन्य आकर्षित स्थान
प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते इस बार पौंग बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के एसडीओ राकेश संधू ने बताया कि सभी क्षेत्रों में हुई दिन-रात बारिशों से वीरवार को बांध के अधिकारियों के आंकड़ों के हिसाब से पौंग बांध का जलस्तर 1351.20 फीट तक हुआ है। पानी का इनफ्लो 86897 सीआर और आउटफ्लो 7084 है। हालांकि, अभी डैम का जलस्तर पिछले वर्षों से कुछ कम है। अभी बरसात में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। पौंग डैम के जल का उच्च स्तर 1410 फीट है तथा 1,380 फीट तक भरने के बाद डैम खतरे के निशान पर रहता है। उन्होंने बांध में मछुआरों को चेतावनी दी कि मछली शिकार पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाद वह विभाग की चेतावनियों पर अमल करें। डैम में जलस्तर बढ़ने के साथ डैम में स्थित आकर्षित स्थल, मंदिर व कुएं आदि जलमग्न हो रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed