सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Education Minister inaugurated the lift irrigation scheme constructed at a cost of Rs 1.45 crore in Tharola.

Shimla: शिक्षा मंत्री ने थरोला में किया 1.45 करोड़ से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 19 Dec 2025 04:20 PM IST
सार

कोटखाई उप मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत थरोला में 1 करोड़ 45 लाख रुपये से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे थरोला, धलोना, बलोग और चाड़का के निवासियों को सुचारु पेयजल का लाभ मिल सकेगा। 

विज्ञापन
Education Minister inaugurated the lift irrigation scheme constructed at a cost of Rs 1.45 crore in Tharola.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को कोटखाई उप मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत थरोला में 1 करोड़ 45 लाख रुपये से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जिससे थरोला, धलोना, बलोग और चाड़का के निवासियों को सुचारु पेयजल का लाभ मिल सकेगा। साथ ही गर्मियों के दिनों में होने वाली पानी की कमी की समस्या से भी निजात मिलेगी।  इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने बताया कि पेयजल एक मौलिक आवश्यकता है और बदलती मौसम की परिस्थितियों के कारण पेयजल एक गंभीर चुनौती बन सकता है। इसी के दृष्टिगत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिसके निर्माण में 38 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस परियोजना से जुब्बल कोटखाई की 27 पंचायतें लाभान्वित होंगी, जिनमें से थरोला भी शामिल है।

Trending Videos

रोहित ठाकुर ने लगभग 23 लाख रुपये की राशि से निर्मित पौध संरक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस केंद्र में सेब और अन्य फलदार पौधों के संरक्षण और संवर्धन के लिए दवाइयां और पोषक तत्व उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 75 लाख रूपये से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार में उनके विधायक रहते जुब्बल, नावर व कोटखाई में 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे, जिसके अंतर्गत पिछले वर्ष इस स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया था और बहुत जल्द इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। साथ ही 1 करोड़ 86 लाख रुपये से लोटह संपर्क मार्ग, 98 लाख रुपये से पधारा-खासखर संपर्क मार्ग पर और लगभग 86 लाख से छांज संपर्क मार्ग पर पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  सड़कों के निर्माण को जरूरी और महत्वपूर्ण बताते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और सड़के हमारी विकास की भाग्य रेखाएं हैं, इसलिए वह सदैव से ही सड़कों को प्राथमिकता देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह रहे उपस्थित 
इसी दृष्टि से पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान 154 सड़कों की पासिंग की गई है और इस समय लगभग 500 करोड़ सड़कों के निर्माण, मरम्मत और उन्नयन पर व्यय किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई मोती लाल डेरटा, चेयरमैन तहसील सहकारी यूनियन कोटखाई गुमान सिंह चौहान, निदेशक एलएमबी बैंक देविंदर नेगी, कांग्रेस जोन प्रभारी गुम्मा प्रताप चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, पंचायत समिति की अध्यक्षा रेखा चौहान, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कपिल ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, कोटखाई कांग्रेस युवा अध्यक्ष अतुल चौहान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव तुषार सतान, एसडीएम कोटखाई, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, कांग्रेस के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed