सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Fake No Objection Certificate prepared in the name of Divisional Town Planner Office Hamirpur, new revelation

Himachal: मंडलीय नगर योजनाकार कार्यालय के नाम पर तैयार किया फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र, जांच में नया खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 09 Jan 2026 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार

मामले में विभागीय जांच में यह पाया गया था कि एनओसी पर अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए जबकि जिस क्षेत्र की एनओसी जारी हुई है वह क्षेत्र ही टीसीपी विभाग के अंर्तगत नहीं आता है।

Fake No Objection Certificate prepared in the name of Divisional Town Planner Office Hamirpur, new revelation
एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मंडलीय नगर योजनाकार कार्यालय हमीरपुर के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तैयार कर उसे विभिन्न विभागों में प्रसारित करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले में विभागीय जांच में यह पाया गया था कि एनओसी पर अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए जबकि जिस क्षेत्र की एनओसी जारी हुई है वह क्षेत्र ही टीसीपी विभाग के अंर्तगत नहीं आता है। यह नगर निगम के तहत शहर का वार्ड है। शातिरों ने फर्जी एनओसी तो बना दी लेकिन यह एनओसी नगर निगम की बजाय टीसीपी विभाग की बनाने की चूक कर बैठे। यह चूक विभाग की पकड़ में आ गई। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह एनओसी कहां और कैसे बनाई गई है। 

Trending Videos

प्लानिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर फर्जी
बीते वर्ष 29 दिसंबर को इस मामले में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मंडलीय कार्यालय हमीरपुर की ओर से सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। विभागीय अधिकारी ने शिकायत में कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति कुछ दिन पहले उनके कार्यालय पहुंचा और एक एनओसी प्रस्तुत की, जिसे कार्यालय की ओर से जारी बताया गया। जांच में सामने आया कि उक्त एनओसी पर प्लानिंग ऑफिसर के हस्ताक्षर फर्जी थे। इसके अलावा एनओसी पर अंकित डिस्पैच नंबर भी कार्यालय के आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता।

विज्ञापन
विज्ञापन

 शिकायत में ये बताया गया
 शिकायत में बताया गया है कि यह फर्जी एनओसी शहर के वार्ड नंबर-10 निवासी हमीरपुर के नाम से दर्शाई गई है और इसकी एक प्रति प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हमीरपुर के सहायक अभियंता को भी भेजी गई है, जिससे सरकारी अधिकारियों को गुमराह करने की मंशा साफ झलकती है। नगर योजनाकार हरजिंद्र सिंह का कहना है कि विभाग की जांच में एनओसी फर्जी पाई गई है। एनओसी पर फर्जी हस्ताक्षर थे जबकि जिस क्षेत्र के लिए एनओसी जारी हुई थी वह टीसीपी विभाग नहीं बल्कि नगर निगम के तहत आता है। वहीं, एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर का कहना है कि यह मामला एक शैक्षणिक संस्थान की एनओसी से जुड़ा है। विभाग के अधिकारी की शिकायत पर जांच जारी है। इस एनओसी को कैसे और किसने बनाया है यह जांच की जा रही है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed