{"_id":"6964f809376a47aa95009313","slug":"himachal-dodra-kwar-deha-iti-de-notify-51-posts-eliminated-technical-education-department-issued-notification-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: डोडरा-क्वार, देहा आईटीआई डी-नोटिफाई, 51 पद समाप्त; तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: डोडरा-क्वार, देहा आईटीआई डी-नोटिफाई, 51 पद समाप्त; तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 13 Jan 2026 06:00 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों को डी-नोटिफाई करने को लेकर काफी चर्चित है। इसी कड़ी में आईटीआई डोडरा-क्वार और देहा को तत्काल प्रभाव से डी-नोटिफाई कर दिया है। हां एक बात और, सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि डोडरा-क्वार और देहा क्षेत्रों से कोई इच्छुक छात्र आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करता है तो... पूरी खबर पढ़ें...
डिजाइन फोटो।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य दाखिले होने पर शिमला के दुर्गम क्षेत्रों में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) डोडरा-क्वार और देहा को तत्काल प्रभाव से डी-नोटिफाई कर दिया है। इन दोनों संस्थानों में सृजित और स्वीकृत सभी पदों को समाप्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सचिव तकनीकी शिक्षा कदम संदीप बसंत की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
Trending Videos
आईटीआई डोडरा-क्वार में कुल 26 पद और आईटीआई देहा में 25 पद समाप्त किए गए हैं। दोनों संस्थानों में प्रिंसिपल, ग्रुप इंस्ट्रक्टर, विभिन्न ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कार्यालय स्टाफ, तकनीकी सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित आउटसोर्सिंग के पद भी समाप्त किए गए हैं। इस तरह कुल 51 पदों का उन्मूलन किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि डोडरा-क्वार और देहा क्षेत्रों से कोई इच्छुक छात्र आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन करता है, तो उसे राज्य के अन्य सरकारी आईटीआई संस्थानों में हॉस्टल सुविधा के साथ दाखिला देने पर विचार किया जाएगा, ताकि छात्रों की तकनीकी शिक्षा प्रभावित न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
डोडरा-क्वार आईटीआई में प्रिंसिपल का एक पद, ग्रुप इंस्ट्रक्टर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सिलाई प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ड्राइंग, गणित और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल इंस्ट्रक्टर के पद समाप्त किए गए हैं। इसके अलावा क्लर्क, वर्कशॉप अटेंडेंट, स्टोर अटेंडेंट, चौकीदार, चपरासी, माली और स्वीपर (आउटसोर्सिंग) के पद भी खत्म किए गए हैं। देहा आईटीआई में भी प्रिंसिपल सहित ग्रुप इंस्ट्रक्टर, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), फिटर, सर्वेयर, इंजीनियरिंग ड्राइंग, गणित और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल इंस्ट्रक्टर के पद समाप्त किए गए हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर-आईटी लैब इंस्ट्रक्टर, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी), वर्कशॉप असिस्टेंट, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पद भी समाप्त कर दिए गए हैं।