हिमाचल: वाकनाघाट में बनेंगी दवाइयां और कलपुर्जे, प्लॉट आवंटन पूरा
नए औद्योगिक क्षेत्र वाकनाघाट में उद्योग विभाग ने प्लॉट आवंटन का कार्य पूरा कर लिया है। यहां पर दवाओं के साथ ही कलपुर्जी के निर्माण के यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं।

विस्तार
हिमाचल प्रदेश के नए औद्योगिक क्षेत्र वाकनाघाट में उद्योग विभाग ने प्लॉट आवंटन का कार्य पूरा कर लिया है। यहां पर दवाओं के साथ ही कलपुर्जी के निर्माण के यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि उद्योग लगने के बाद युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी के साथ हिमाचल की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। विभाग की ओर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रास्ता भी ठीक करवा दिया है ताकि सामान को लाने और ले जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इसी के साथ औद्योगिक क्षेत्र को अलग से पहचान दिलवाने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। स्ट्रीट लाइट भी लगा दी गई है। विभाग की ओर से सभी कार्य पूर्ण होने के बाद वाकनाघाट में सात उद्योग मालिकों ने प्लॉट खरीदे हैं। इनमें से चार यूनिट में सामान का उत्पादन भी हाल ही में शुरू हो गया है। एक अन्य उद्योग ने यूनिट स्थापित कर दी है। बताया जा रहा है कि एक माह में कार्य शुरू हो जाएगा, जबकि अन्य यूनिट की ओर से स्थापना का कार्य चला हुआ है।
गौर रहे कि वाकनाघाट में नया औद्योगिक क्षेत्र बसाया गया है। पिछले काफी समय से वाकनाघाट में उद्योगों को बसाने की प्रक्रिया चली हुई थी। उद्योग विभाग की ओर से इस पर कार्य किया जा रहा था और उद्योगों के स्थथ समन्वय भी स्थापित किया गया था। उद्योगों को लगाने के लिए प्रथम स्तर में 23 प्लॉट बनाए गए हैं। इसमें से लगभग सभी प्लॉट आवंटित हो चुके हैं। कई फर्म की ओर से छड़ प्लॉट भी लिए गए हैं। उत्पादन क्षमता को देखते हुए कर्म की ओर से प्लॉट लिए गए हैं। यूनिट स्थापित होने के बाद हिमाचल के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे बेरोजगारी दर में भी गिरावट आ जाएगी।
वाकनाघाट औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट का आवंटन कर दिया है। औद्योगिक इकाइयां स्थापित होना भी शुरू हो गई हैं। चार फार्म ने अपनी उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया है, जबकि अन्य फार्मों की ओर से भी यूनिट स्थापित की जा रही हैं। कुछ यूनिट आगामी दिनों में शुरू हो जाएंगी। सुरेंद्र ठाकुर, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, सोलन