{"_id":"669667807797da768002ddd0","slug":"himachal-road-transport-corporation-s-chamba-doda-bus-service-closed-after-terrorist-attack-2024-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Doda Encounter: आतंकी हमले के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंबा-डोडा बस सेवा बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Encounter: आतंकी हमले के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंबा-डोडा बस सेवा बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 16 Jul 2024 06:00 PM IST
सार
मंगलवार को चंबा-डोडा रूट की बस 20 सवारियां लेकर संघणी पहुंची। जहां पर निदेशालय के निर्देशों के बाद सवारियों को उतार दिया गया।
विज्ञापन
एचआरटीसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई आतंकी घटना के बाद चंबा-डोडा एचआरटीसी बस सेवा को बंद कर दिया गया है। यह बस चंबा से भद्रवाह, डोडा वाया लंगेरा पधरी जोत होकर डोडा पहुंचती है। सुरक्षा के मद्देनजर पथ परिवहन निगम की ओर से यह फैसला लिया गया है। मंगलवार को चंबा-डोडा रूट की बस 20 सवारियां लेकर संघणी पहुंची। जहां पर निदेशालय के निर्देशों के बाद सवारियों को उतार दिया गया। डोडा के लिए सवारियां निजी टैक्सियां लेकर ही रवाना हुईं।
Trending Videos
निगम प्रबंधन की ओर से लोगों की मांग पर चंबा से डोडा रूट पर दो जुलाई को बस सेवा को आरंभ किया गया।
बस सेवा आरंभ होने से चंबा और डोडा के लोगों को राहत मिली थी। एचआरटीसी की बस रोजाना सुबह बस स्टैंड से साढ़े 6:30 बजे चंबा से डोडा के लिए रवाना होती है। बीते सोमवार जेएंडके में आतंकी हमला हुआ था। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निगम की ओर से फिलहाल बस सेवा को बंद कर दिया गया। एचआरटीसी चंबा डिपो के आरएम शुगल सिंह ने बताया कि जेएंडके में हुई आतंकी घटना के बाद प्रबंधन की ओर से बस सेवा को बंद करने के निर्देश मिले हैं। आगामी दिनों में इस बस सेवा को दोबारा शुरु करवाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन