उपलब्धि: हिमाचल की महिला बास्केटबाल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
विस्तार
ऑल इंडिया वन विभाग की खेल मीट-2025 उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित की गई। इसमें हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। महिला टीम ने जिला कुल्लू की अंतरराष्ट्रीय कोर्फबाल और बास्केटबाल खिलाड़ी बलविंद्र कौर की कप्तानी में प्रदेश को सोना दिलाया है और देशभर में हिमाचल का नाम रोशन किया है। देहरादून में 12 से 16 नवंबर तक 28वीं आल इंडिया वन विभाग खेल मीट-2025 का आयोजन किया गया। इसमें देशभर की टीमों ने भाग लिया, जिन्हें पछाड़ते हुए हिमाचल की टीम ने विजेता का खिताब जीता।
प्रदेश की बास्केटबाल टीम की कप्तान बलविंद्र कौर ने कहा कि खेल मीट में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम वर्क और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने में खिलाड़ी कामयाब रहीं हैं। कहा कि टीम में उनके साथ चुनकी देवी, मुनिषा, दिशा, रीतिका, अदिति, प्रीति, बबीता कुमारी और मोनिका शामिल रहीं।
वॉलीबाल में हिमाचल ने जीता रजत पदक
पांवटा साहिब (सिरमौर)। मध्य प्रदेश में हुई राष्ट्रीय स्तरीय छात्र वर्ग वॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। फाइनल मुकाबले में सीबीएसई टीम ने हिमाचल को हराया। इससे पहले हिमाचल टीम ने मजबूत टीमों को हराकर उल्टफेर कर फाइनल में स्थान बनाया था। हिमाचल टीम ने रजत पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। क्वार्टर फाइनल में केरल टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विद्या भारती जैसी टीम से मुकाबला हुआ। हिमाचल की टीम ने विद्या भारती टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। फाइनल में सीबीएसई टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की।
नव्या नेगी ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
रिकांगपिओ (किन्नौर)। किन्नौर की बेटी नव्या नेगी ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। ओडिशा में आयोजित प्रतियोगिता में नव्या ने शानदार प्रदर्शन किया। नव्या नेगी ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। निचार एकलव्य स्कूल में बारहवीं कक्षा में मेडिकल की छात्रा नव्या शूटिंग क्लब रिकांगपिओ में कोच महेश नेगी से प्रशिक्षण ले रही हैं। किन्नौर के रल्ली गांव की होनहार छात्रा नव्या नेगी शुराग ने प्रतिष्ठित एकलव्य राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनकी माता पूनम, पिता विक्रम नेगी, बल्कि समूचे जिले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।