हिमाचल: सावित्री ठाकुर बोलीं- आपदा में हिमाचल सरकार का रवैया चिंताजनक
आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पर जानकारी मिली कि कई इलाकों में अभी सरकार के मंत्री तो दूर अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं।

विस्तार
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौर में हिमाचल सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है। आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पर जानकारी मिली कि कई इलाकों में अभी सरकार के मंत्री तो दूर अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं। मनाली में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान की एवज में केसीसी लोन माफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास करेगी। कहा कि कुल्लू से सोलंग गांव तक वाहन में, जबकि कुछ जगह पैदल चलकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। अधिकांश प्रभावित परिवारों ने बताया कि इस आपदा के बाद प्रदेश सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है और न ही कोई अधिकारी मिलने आया है। कहा कि स्थानीय लोगों ने जन सहयोग कर प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई है जो सराहनीय है।

प्रदेश सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है, जबकि केंद्र सरकार की तरफ से प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं हिमाचल का दौरा कर 1500 करोड़ की राशि जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का आदेश दिया है और विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने को कहा है। कहा कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से बातचीत की है और एनएचएआई के अधिकारियों ने यह कहा है कि जल्द से जल्द कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बहाल किया जाएगा और ब्यास नदी के तटीकरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों और बागवानों के नकदी फसलों को मंडियों तक किसी तरह पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों-बागवानों का भारी नुकसान हुआ है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने किया आपदा प्रभावित भटियात क्षेत्र का दाैरा
केंद्रीय जनजातीय मामले राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने चंबा जिला के भटियात क्षेत्र का दौरा किया। साथ ही नेशनल हाईवे की खस्ता हालत का जायजा लिया। मंत्री का धर्मशाला एयरपोर्ट पहुंचने पर भरमौर के विधायक डाॅ. जनक राज तथा भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल स्वागत किया और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी साझा की। राज्य मंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकाप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की त्वरित राहत प्रदान की है। ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, आवश्यक संसाधन, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि उनकी करुणा, सेवा भावना और जनकल्याण की प्रेरणा से ही वह यहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द को साझा किया। राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और प्रभावित क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देकर काम करेंगे। सेवा, संकल्प और सहयोग के साथ सदा खड़े हैं।