{"_id":"615870008ebc3e0dd716985c","slug":"himachal-weather-update-snowfall-on-high-peaks-including-rohtang-rain-will-continue-in-the-state-till-october-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम: रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे, प्रदेश में छह अक्तूबर तक जारी रहेगी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम: रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे, प्रदेश में छह अक्तूबर तक जारी रहेगी बारिश
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 02 Oct 2021 08:52 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है। आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार को शिमला में सुबह के समय बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने छह अक्तूबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।

चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में रोहतांग सहित मनाली और लाहौल की चोटियों पर शनिवार को बर्फ के फाहे गिरे। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने छह अक्तूबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। आठ-नौ अक्तूबर तक प्रदेश से मानसून विदा होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है। आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार को शिमला में सुबह के समय बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में धूप खिली।
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी पढ़ें: शिमला-मंडी नेशनल हाईवे को बहाल होने में लगेगा एक और सप्ताह, जानें वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.6, भुंतर में 30.7, बिलासपुर में 30.5, सुंदरनगर में 30.3, चंबा में 30.0, कांगड़ा में 29.6, हमीरपुर में 29.4, नाहन में 28.0, धर्मशाला में 26.8, शिमला में 22.6, केलांग में 21.7, कल्पा में 20.8 और डलहौजी में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, नगरोटा बगवां में बनेर खड्ड के पानी के तेज बहाव में फंसे दिल्ली के चार युवकों को शनिवार को पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से बचाया। बचाए गए चारों युवक दिल्ली से हिमाचल घूमने आए थे। यह हादसा शनिवार सायं उस समय हुआ जब वह नगरोटा-बलधर रोड से गुजरने वाली बनेर खड्ड में चले गए। इस दौरान अचानक जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से चारों खड्ड के बीच स्थित एक टापू नुमा स्थान में फंस गए।
इंदौरा में भारी बारिश से धान की फसल खराब
उपमंडल इंदौरा के कुछ इलाकों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई। इस कारण धान की कटी फसल पानी में तैरती नजर आई। किसान राम लाल ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इससे पहले भी जब मक्की की फसल तैयार थी, तब भी बारिश ने फसल का काफी नुकसान किया था। वहीं किसान कृष्ण ने बताया कि किसानों को हर समय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कभी बेमौसम बारिश के कारण तो कभी बाढ़ व तूफान के कारण किसानों की फसलों पर असर पड़ता है।