सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HP Assembly Session: Ruling and opposition parties clashed before the third day's proceedings began, with loud

HP Assembly Session: तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आमने-सामने आए सत्तापक्ष और विपक्ष, जमकर नारेबाजी

अमर उजाला नेटवर्क, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Fri, 28 Nov 2025 10:59 AM IST
सार

 प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले शुक्रवार सुबह सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने हुए।

विज्ञापन
HP Assembly Session: Ruling and opposition parties clashed before the third day's proceedings began, with loud
आमने-सामने आए सत्तापक्ष और विपक्ष, जमकर नारेबाजी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले शुक्रवार सुबह सत्तापक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गए। इस दाैरान भाजपा विधायक सुक्खू सरकार, वहीं सत्तापक्ष पीएम मोदी को कोसता नजर आया। विपक्ष ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों की मांगों को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में भाजपा विधायकों ने कर्मचारी विरोध सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाया।

Trending Videos

विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। इस दाैरान कर्मचारी विरोधी सरकार, पूर्व कर्मचारियों की ग्रेच्युटी समय पर जारी करने, चिकित्सा भत्ता जारी करने, समय पर पेंशन भुगतान सहित अन्य मांगों को उठाया। उधर, दूसरी तरफ सत्तापक्ष ने भी विधानसभा परिसर में नारेबाजी की। सत्तापक्ष ने केंद्र से आर्थिक मदद नहीं मिलने पर भाजपा व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सत्तापक्ष के विधायकों ने साड्डा हक एथे रख... का नारा लगाया। काफी देर तक दोनों तरफ से नारेबाजी होती रही और जमकर हंगामा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन



 

सदन में विपक्ष के सदस्यों ने वेल में जाकर की नारेबाजी, हंगामे के बीच कार्यवाही 10 मिनट के लिए की स्थगित
तपोवन में चल रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने गतिरोध पैदा करने का प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सदन में खड़े होकर राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को संबोधित कर किसी विषय पर बोलने के लिए अनुमति मांगते रहे तो इस पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दो दिन से प्रश्नकाल नहीं चल रहा है। ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए, पर विपक्ष नहीं माना। विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलता रहा। केवल सत्तापक्ष के विधायक प्रश्न पूछते रहे।  11:25 मिनट पर विपक्ष के सदस्यों ने वेल में जाकर नारेबाजी के साथ तालियां बजाकर आसन का घेराव किया। स्पीकर को 11: 27 मिनट पर सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। 

स्पीकर बार-बार अनुरोध करते रहे, विपक्ष नहीं माना
सत्र के पहले और दूसरे दिन विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं चला तो तीसरे दिन भी बाधित रहा। स्पीकर इस बात को दोहराते रहे कि प्रश्नकाल के बाद ही विपक्ष अपनी बात रखे।  इस बीच राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह बीते दिन भी सदन की सहमति से यह रूलिंग दे चुके हैं कि चाहे स्थगन प्रस्ताव मंजूर किया जाए तो उस स्थिति में भी प्रश्नकाल चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष अपनी चेयर से बार-बार इस बात को दोहराते रहे कि विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर बैठे। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष से इस बात का अनुरोध करते हैं। स्पीकर ने कहा कि जनता के मतलब के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न लगे हैं। इन पर जवाब आने दें।  स्पीकर की ओर से बार-बार अनुरोध किया गया। विपक्ष नहीं माना। विपक्ष के सदस्य मंत्री जगत सिंह नेगी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मंत्री पर कार्रवाई करने की बात दोहराते रहे। 10 मिनट बाद कार्यवाही दोबारा से शुरू हुई तो विपक्ष सदन में नहीं लौटा। सत्तापक्ष के विधायक ही प्रश्न पूछते रहे। मंत्री कांग्रेस विधायकों के प्रश्नों का ही उत्तर देते रहे।

पेंशनरों ने मांगों को लेकर निकाली रैली, पुलिस मैदान में सरकार के खिलाफ गरजे
हिमाचल विधानसभा शीत सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस मैदान में मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने रैली निकाली। इस दौरान पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए माैके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं विधानसभा सत्र के चलते वीआईपी मूवमेंट के चलते तपोवन रवाना होने के दौरान दाड़ी में जाम लग गया। वहीं, जयराम ठाकुर ने सुबह 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम में प्रस्तावित भाजपा की रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस दाैरान भाजपा के अन्य नेता व विधायक भी माैजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed