हिमाचल प्रदेश: मंडी में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम पर हमला, अधिकारी का दांत टूटा
मंडी के समीप बिंद्रावणी में सोमवार देर शाम अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी के समीप बिंद्रावणी में सोमवार देर शाम अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। हमले में उन्हें मुंह पर चोट लगी है और उनका एक दांत भी टूट गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। सभी ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन में जुटे थे।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: On Mandi SDM Omkant Thakur attacked by mining mafia near Beas River, Apoorv Devgan, DC Mandi, says, "He went to the banks of Beas River in the evening for inspection where he was attacked. Others with mining vehicles fled the scene. He (SDM… pic.twitter.com/9zd6pDSAml
— ANI (@ANI) February 11, 2025
एसडीएम सदर पुलिस टीम के बिना ही अवैध खनन का निरीक्षण करने बिंद्रावणी गए थे। इस बीच यहां उन्हें अवैध खनन करते हुए कुछ लोग मिल गए। कार्रवाई करने गए एसडीएम से अवैध खनन न में जुटा एक व्यक्ति उनसे उलझ गया। वह गाली गलौज करने लग गया और फिर मारपीट पर उतारू हो गया। इसी बीच आरोपी ने उनके मुंह पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उनका एक दांत टूट गया। मामला बढ़ने पर उनका चालक मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव किया। दूसरी ओर, सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: ASP Sagar Chandra says, "The SDM was attacked when he went to inspect a mining site. We are investigating the matter and we will take his and his driver's statement too, before we file an FIR. The attacker had been detained." (10.02) pic.twitter.com/60BwSMuL6w
— ANI (@ANI) February 11, 2025
पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी मौके से फरार हो गए। तीन में से एक आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। एसडीएम को घायल अवस्था में चालक ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि अवैध खनन के निरीक्षण के लिए माफिया ने एसडीएम पर हमला किया। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि एसडीएम के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।