{"_id":"64e789a2eb6bcd570e0518a4","slug":"now-municipal-employees-will-also-be-transferred-notification-will-be-issued-soon-2023-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Pradesh: अब नगर निगम के कर्मचारियों के भी होंगे तबादले, जल्द जारी होगी अधिसूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Pradesh: अब नगर निगम के कर्मचारियों के भी होंगे तबादले, जल्द जारी होगी अधिसूचना
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 25 Aug 2023 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
अब हिमाचल में पांच नगर निगम हैं। ऐसे में सरकार ने इन सभी कर्मचारियों का स्टेट कॉडर बनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार पहले ही इस बारे में अध्यादेश ला चुकी है।

नगर निगम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अब नगर निगम के कर्मचारियों के भी तबादले होंगे। पहले हिमाचल प्रदेश में मात्र एक नगर निगम शिमला था। इसलिए कर्मचारियों के तबादले नहीं होते थे। अब हिमाचल में पांच नगर निगम हैं। ऐसे में सरकार ने इन सभी कर्मचारियों का स्टेट कॉडर बनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार पहले ही इस बारे में अध्यादेश ला चुकी है। अब सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की जानी है।

Trending Videos
प्रदेश में शिमला, सोलन, पालमपुर, धर्मशाला और मंडी पांच नगर निगम हैं। शिमला को छोड़कर अन्य चार नगर निगम पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाए थे। प्रदेश सरकार की ओर से इन निगमों में स्टाफ मुहैया कराया गया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में पांच नगर निगम के अलावा 29 नगर परिषद और 27 नगर पंचायत हैं। सिर्फ नगर निगम के कर्मचारियों का ही स्टेट कॉडर बनाने का फैसला लिया गया है। शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने बताया कि सरकार ने हाल ही में इस बारे में अध्यादेश ला चुकी है। विभाग की ओर से जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन