{"_id":"6947fdcd0ba294e2710f4784","slug":"parking-facilty-in-sanjauli-shimla-news-c-19-sml1002-650786-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: संजौली के बोथवैल में 10 गाड़ियों की पार्किंग की मिली सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: संजौली के बोथवैल में 10 गाड़ियों की पार्किंग की मिली सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
शहरी विधायक हरीश जनारथा और महापौर सुरेंद्र चौहान ने किया उद्घाटन
निगम को सालाना 21.60 लाख की होगी आय, लंबे समय से पार्किंग की चल रही थी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के उपनगर संजौली क्षेत्र में पार्किंग समस्या का कुछ हद तक समाधान हो गया है। बोथवेल में रविवार को दस गाड़ियों की क्षमता वाली नई पार्किंग सुविधा शुरू कर दी गई है।
संजौली के बोथवेल में नगर निगम की ओर से स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग तैयार की गई है। इस पार्किंग पर नगर निगम ने पंद्रह लाख रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में पार्किंग के तैयार होने के बाद रविवार को शहर के महापौर सुरेंद्र चौहान और शहरी विधायक हरीश जनारथा ने उद्घाटन किया। बता दें कि संजौली में सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नई पार्किंग के शुरू होने से यातायात दबाव कम होगा और आम जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा मिलेगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि बोथवैल में पार्किंग की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि इस पार्किंग से नगर निगम को सालाना लगभग 21 लाख 60 हजार रुपये की आय होगी। इस अवसर पर उप महापौर उमा कौशल, संजौली वार्ड की पार्षद ममता चंदेल, भराड़ी वार्ड से मीनू चौहान, इंजनघर के पार्षद अंकुश वर्मा, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, एक्सईन राजेश ठाकुर समेत बोथवैल इस्टेट हाउस ऑनर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
निगम को सालाना 21.60 लाख की होगी आय, लंबे समय से पार्किंग की चल रही थी मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के उपनगर संजौली क्षेत्र में पार्किंग समस्या का कुछ हद तक समाधान हो गया है। बोथवेल में रविवार को दस गाड़ियों की क्षमता वाली नई पार्किंग सुविधा शुरू कर दी गई है।
संजौली के बोथवेल में नगर निगम की ओर से स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग तैयार की गई है। इस पार्किंग पर नगर निगम ने पंद्रह लाख रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में पार्किंग के तैयार होने के बाद रविवार को शहर के महापौर सुरेंद्र चौहान और शहरी विधायक हरीश जनारथा ने उद्घाटन किया। बता दें कि संजौली में सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नई पार्किंग के शुरू होने से यातायात दबाव कम होगा और आम जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा मिलेगी। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि बोथवैल में पार्किंग की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। विधायक ने बताया कि इस पार्किंग से नगर निगम को सालाना लगभग 21 लाख 60 हजार रुपये की आय होगी। इस अवसर पर उप महापौर उमा कौशल, संजौली वार्ड की पार्षद ममता चंदेल, भराड़ी वार्ड से मीनू चौहान, इंजनघर के पार्षद अंकुश वर्मा, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, एक्सईन राजेश ठाकुर समेत बोथवैल इस्टेट हाउस ऑनर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन