{"_id":"6947f83d850ec089b903c52a","slug":"singers-in-winter-carnival-shimla-news-c-19-sml1002-650907-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"विंटल कार्निवल : कुमार साहिल और नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमेंगे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विंटल कार्निवल : कुमार साहिल और नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमेंगे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को दो नए कलाकारों को कार्निवल में प्रस्तुति देने के लिए निगम ने दी एंट्री
चिट्टे के खिलाफ संदेश देने के लिए लगाया जाएगा विशेष बैलून, शाम के वक्त महापौर ने किया दौरा
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। बाॅलीवुड के लोकप्रिय गायक कुमार साहिल और नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर लोग इस बार भी जमकर झूमेंगे। नगर निगम ने इन दोनों कलाकारों को विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देने के लिए बुला लिया है। रविवार को दोनों कलाकारों का लिस्ट में नगर निगम ने नाम जोड़ लिया है। यह पहली बार है कि कुमार साहिल शिमला विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देंगे।
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय युवा गायक कुमार साहिल अपने दमदार सुरों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इंडियन आइडल और वॉयस ऑफ पंजाब जैसे रियलिटी शो में अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके कुमार साहिल रिज मैदान पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। खास तौर पर उनके सुपरहिट हिमाचली फोक-पॉप गीत बंगा को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उधर, दूसरी ओर कार्निवल को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पूरे रिज क्षेत्र को लाइटों से सजाया गया है। दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर 100 कुर्सियां लगाई जा रही हैं। जबकि बाकी का मैदान दर्शकों के लिए खुला रहेगा जिससे अधिक से अधिक लोग इस संगीतमय शाम का आनंद ले सकें। महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे खासकर चिट्टे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष बैलून रिज पर लगाया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया जाएगा।
इनसेट
महापौर ने पार्षदों व आयुक्त के साथ किया रिज का दौरा
महापौर रविवार शाम छह बजे के करीब रिज मैदान पहुंचे। यहां पर आयुक्त भूपेंद्र अत्री, पार्षद शीनम कटारिया समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने बन रहे स्टेज को लेकर कर्मचारियों को निर्देश जारी किए।
Trending Videos
चिट्टे के खिलाफ संदेश देने के लिए लगाया जाएगा विशेष बैलून, शाम के वक्त महापौर ने किया दौरा
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। बाॅलीवुड के लोकप्रिय गायक कुमार साहिल और नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों पर लोग इस बार भी जमकर झूमेंगे। नगर निगम ने इन दोनों कलाकारों को विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देने के लिए बुला लिया है। रविवार को दोनों कलाकारों का लिस्ट में नगर निगम ने नाम जोड़ लिया है। यह पहली बार है कि कुमार साहिल शिमला विंटर कार्निवल में प्रस्तुति देंगे।
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय युवा गायक कुमार साहिल अपने दमदार सुरों से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इंडियन आइडल और वॉयस ऑफ पंजाब जैसे रियलिटी शो में अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके कुमार साहिल रिज मैदान पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। खास तौर पर उनके सुपरहिट हिमाचली फोक-पॉप गीत बंगा को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उधर, दूसरी ओर कार्निवल को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पूरे रिज क्षेत्र को लाइटों से सजाया गया है। दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल पर 100 कुर्सियां लगाई जा रही हैं। जबकि बाकी का मैदान दर्शकों के लिए खुला रहेगा जिससे अधिक से अधिक लोग इस संगीतमय शाम का आनंद ले सकें। महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे खासकर चिट्टे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष बैलून रिज पर लगाया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
महापौर ने पार्षदों व आयुक्त के साथ किया रिज का दौरा
महापौर रविवार शाम छह बजे के करीब रिज मैदान पहुंचे। यहां पर आयुक्त भूपेंद्र अत्री, पार्षद शीनम कटारिया समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने बन रहे स्टेज को लेकर कर्मचारियों को निर्देश जारी किए।