{"_id":"6947ff457cc2f701a307cb8f","slug":"sever-down-in-depos-in-shimla-shimla-news-c-19-sml1002-650938-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: अचानक ठप हो गया सर्वर, डिपुओं में लोगों को नहीं मिला राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: अचानक ठप हो गया सर्वर, डिपुओं में लोगों को नहीं मिला राशन
विज्ञापन
विज्ञापन
आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक व तेल की खरीदारी करने आए लोग हुए परेशान
रविवार शाम के वक्त अचानक ठप हुआ सर्वर
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के राशन डिपुओं में रविवार को सर्वर नहीं चला। इसके कारण कई लोग बिना राशन लिए ही लौट गए। कई लोगों ने तो मजबूरन बाजार से महंगी दरों में चावल और चीनी की खरीदारी की। बार-बार आ रही इस समस्या के चलते लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली को जमकर कोसा।
शहर के विभिन्न राशन डिपुओं में रविवार सुबह से भारी संख्या में लोग आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक और तेल की खरीदारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए। ऐसे में छोटा शिमला, संजौली, लक्कड़ बाजार, पंचायत भवन समेत आसपास के राशन डिपुओं में लोगों की लाइनें लगी रहीं। शाम साढ़े चार बजे के करीब अचानक सर्वर ठप पड़ गया। सर्वर ठप होने के कारण राशन लेने आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खासतौर पर महिलाओं को काफी दिक्कतें पेश आईं। महिलाओं ने कहा कि सर्दियों में अंधेरा जल्दी हो जाता है, ऐसे में कई किलो राशन लेकर दो से तीन किलोमीटर का पैदल सफर करना होता है। लक्कड़ बाजार की सुनीता, संजौली के अमित और विनय ने बताया कि करीब एक घंटे तक राशन लेने के लिए सर्वर के ठीक होने का इंतजार किया लेकिन जब सर्वर नहीं चला तो खाली हाथ ही लौट आए। अब मंगलवार को राशन लेने जाना पड़ेगा। हालांकि दूसरी ओर शाम साढ़े पांच बजे के करीब सर्वर चला, पर धीमी रफ्तार के चलने कम संख्या में ही लोग राशन ले पाए।
इनसेट
दिसंबर खत्म होने को आया, नहीं पहुंची चीनी
शहर के राशन डिपुओं में चीनी का कोटा पूरी तरह खत्म है। लोगों का कहना है कि उन्हें पहले ही नवंबर में चीनी नहीं मिली है वहीं अब दिसंबर भी खत्म होने को है। लोगों का कहना है कि उन्हें 50 से 52 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी की खरीदारी करनी पड़ रही है। दूसरी ओर डिपुओं में बीपीएल परिवारों को 13 रुपये, एपीएल को 33 रुपये और एपीएल टैक्स को 46 रुपये की दर से चीनी उपलब्ध करवाई जाती है।
सर्वर को लेकर नहीं आई शिकायत
सर्वर के घंटों बंद रहने को लेकर शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा है तो समाधान कर दिया जाएगा, ताकि राशन लेने आए लोग परेशान न हों।
- नरेंद्र धीमान, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
Trending Videos
रविवार शाम के वक्त अचानक ठप हुआ सर्वर
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के राशन डिपुओं में रविवार को सर्वर नहीं चला। इसके कारण कई लोग बिना राशन लिए ही लौट गए। कई लोगों ने तो मजबूरन बाजार से महंगी दरों में चावल और चीनी की खरीदारी की। बार-बार आ रही इस समस्या के चलते लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली को जमकर कोसा।
शहर के विभिन्न राशन डिपुओं में रविवार सुबह से भारी संख्या में लोग आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक और तेल की खरीदारी के लिए पहुंचने शुरू हो गए। ऐसे में छोटा शिमला, संजौली, लक्कड़ बाजार, पंचायत भवन समेत आसपास के राशन डिपुओं में लोगों की लाइनें लगी रहीं। शाम साढ़े चार बजे के करीब अचानक सर्वर ठप पड़ गया। सर्वर ठप होने के कारण राशन लेने आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। खासतौर पर महिलाओं को काफी दिक्कतें पेश आईं। महिलाओं ने कहा कि सर्दियों में अंधेरा जल्दी हो जाता है, ऐसे में कई किलो राशन लेकर दो से तीन किलोमीटर का पैदल सफर करना होता है। लक्कड़ बाजार की सुनीता, संजौली के अमित और विनय ने बताया कि करीब एक घंटे तक राशन लेने के लिए सर्वर के ठीक होने का इंतजार किया लेकिन जब सर्वर नहीं चला तो खाली हाथ ही लौट आए। अब मंगलवार को राशन लेने जाना पड़ेगा। हालांकि दूसरी ओर शाम साढ़े पांच बजे के करीब सर्वर चला, पर धीमी रफ्तार के चलने कम संख्या में ही लोग राशन ले पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
दिसंबर खत्म होने को आया, नहीं पहुंची चीनी
शहर के राशन डिपुओं में चीनी का कोटा पूरी तरह खत्म है। लोगों का कहना है कि उन्हें पहले ही नवंबर में चीनी नहीं मिली है वहीं अब दिसंबर भी खत्म होने को है। लोगों का कहना है कि उन्हें 50 से 52 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी की खरीदारी करनी पड़ रही है। दूसरी ओर डिपुओं में बीपीएल परिवारों को 13 रुपये, एपीएल को 33 रुपये और एपीएल टैक्स को 46 रुपये की दर से चीनी उपलब्ध करवाई जाती है।
सर्वर को लेकर नहीं आई शिकायत
सर्वर के घंटों बंद रहने को लेकर शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा है तो समाधान कर दिया जाएगा, ताकि राशन लेने आए लोग परेशान न हों।
- नरेंद्र धीमान, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले