{"_id":"694806ce34542d1005048641","slug":"pulse-polio-drops-to-childrens-shimla-news-c-19-sml1002-650939-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: जिले में 51,338 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: जिले में 51,338 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स
विज्ञापन
विज्ञापन
आज से 0 से 5 साल के छूटे बच्चों को घर-घर पिलाई जाएगी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। जिला शिमला में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 51,338 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान बूथ दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पोलियो बूथों पर सुविधा प्रदान की गई। सोमवार से शहर में दो दिवसीय घर-घर अभियान शुरू किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिला भर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी चिन्हित क्षेत्रों में टीमें तैनात की गई थीं। अभियान के दौरान बस स्टैंड, बाजार, अस्पताल परिसर, निर्माणाधीन स्थल और जिला के प्रवेश मार्गों पर भी विशेष बूथ लगाए गए, ताकि बाहर से आने वाले परिवारों के बच्चे को दवाई से वंचित न रहना पड़े। जिला प्रशासन की ओर से अभियान की सतत निगरानी की गई। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे रहे, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगे। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों, प्रवासी श्रमिक बस्तियों, निर्माण स्थलों, दूरदराज और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने सभी फील्ड टीमों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि यदि किसी कारणवश बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स नहीं पिलाई जा सकीं है, तो वे घर-घर अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें।
इनसेट
मंदिर में भी पिलाई दवाई
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशपाल रांटा ने बताया कि अभियान के शाम 4 बजे खत्म होने के बाद टीम ने जाखू मंदिर जाकर भी विशेष अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। अब अगले दो दिन छूटे बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। जिला शिमला में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 51,338 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान बूथ दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पोलियो बूथों पर सुविधा प्रदान की गई। सोमवार से शहर में दो दिवसीय घर-घर अभियान शुरू किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिला भर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी चिन्हित क्षेत्रों में टीमें तैनात की गई थीं। अभियान के दौरान बस स्टैंड, बाजार, अस्पताल परिसर, निर्माणाधीन स्थल और जिला के प्रवेश मार्गों पर भी विशेष बूथ लगाए गए, ताकि बाहर से आने वाले परिवारों के बच्चे को दवाई से वंचित न रहना पड़े। जिला प्रशासन की ओर से अभियान की सतत निगरानी की गई। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे रहे, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे बच्चों को कवर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगे। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों, प्रवासी श्रमिक बस्तियों, निर्माण स्थलों, दूरदराज और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने सभी फील्ड टीमों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि यदि किसी कारणवश बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स नहीं पिलाई जा सकीं है, तो वे घर-घर अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें।
इनसेट
मंदिर में भी पिलाई दवाई
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशपाल रांटा ने बताया कि अभियान के शाम 4 बजे खत्म होने के बाद टीम ने जाखू मंदिर जाकर भी विशेष अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई। अब अगले दो दिन छूटे बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी।