{"_id":"6947e3dd8dfd19fb86061d2b","slug":"accused-arrested-with-chitta-shimla-news-c-19-sml1002-650784-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: बालूगंज और शोघी में पकड़ा चिट्टा<bha>;<\/bha> दो गिरफ्तार, दो मौके से भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: बालूगंज और शोघी में पकड़ा चिट्टा<bha>;</bha> दो गिरफ्तार, दो मौके से भागे
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्जकर शुरू की छानबीन
आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दी जा रही दबिश
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 13.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक मामले में मौके पर मौजूद दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
पहला मामला बालूगंज क्रॉसिंग का है। यहां देर रात स्पेशल सेल की टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक निजी वाहन को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। जैसे की पुलिस की टीम चालक से पूछताछ करने लगी तो गाड़ी में सवार दो युवक बाहर निकले और मौके से भाग निकले। अंधेरा होने के कारण पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी। पुलिस ने इस दौरान गाड़ी में सवार धीरज शर्मा निवासी झाकड़ी जिला शिमला के कब्जे से 7.090 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ में भागने वाले दोनों युवकों की पहचान योगेश और अंकु निवासी झाकड़ी, जिला शिमला के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले में बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला शोघी बैरियर का है। शनिवार रात करीब 8:30 बजे एएसआई सुशील कुमार प्रभारी स्पेशल सेल की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान सोलन की ओर से आ रही पंजाब नंबर की बस को तलाशी के लिए रोका। बस में बैठी सभी सवारियों के सामान की चेकिंग की गई। इस दौरान दीपक वर्मा निवासी शिमला के कब्जे से 6.090 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को आगामी जांच के लिए बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आ रहा था।
कोट्स
पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। दोनों ही मामलों में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस मौके से भागे दोनों युवकों की तलाश कर रही है। मिशन भरोसा के तहत पुलिस नशा तस्करी का नेटवर्क तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
-संजीव कुमार गांधी, एसएसपी, शिमला
Trending Videos
आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दी जा रही दबिश
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 13.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक मामले में मौके पर मौजूद दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
पहला मामला बालूगंज क्रॉसिंग का है। यहां देर रात स्पेशल सेल की टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक निजी वाहन को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। जैसे की पुलिस की टीम चालक से पूछताछ करने लगी तो गाड़ी में सवार दो युवक बाहर निकले और मौके से भाग निकले। अंधेरा होने के कारण पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी। पुलिस ने इस दौरान गाड़ी में सवार धीरज शर्मा निवासी झाकड़ी जिला शिमला के कब्जे से 7.090 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ में भागने वाले दोनों युवकों की पहचान योगेश और अंकु निवासी झाकड़ी, जिला शिमला के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले में बालूगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला शोघी बैरियर का है। शनिवार रात करीब 8:30 बजे एएसआई सुशील कुमार प्रभारी स्पेशल सेल की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान सोलन की ओर से आ रही पंजाब नंबर की बस को तलाशी के लिए रोका। बस में बैठी सभी सवारियों के सामान की चेकिंग की गई। इस दौरान दीपक वर्मा निवासी शिमला के कब्जे से 6.090 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को आगामी जांच के लिए बालूगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आ रहा था।
कोट्स
पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। दोनों ही मामलों में केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस मौके से भागे दोनों युवकों की तलाश कर रही है। मिशन भरोसा के तहत पुलिस नशा तस्करी का नेटवर्क तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
-संजीव कुमार गांधी, एसएसपी, शिमला