{"_id":"6947e470d02d133d96027096","slug":"pulse-polio-abhiyaan-shimla-news-c-19-sml1002-650790-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: मुख्यमंत्री ने केएनएच में किया राज्य स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: मुख्यमंत्री ने केएनएच में किया राज्य स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान किया शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेशभर में 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो ड्रॉप्स
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को कमला नेहरू अस्पताल में राज्य स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर अभियान की शुरुआत की और प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अभियान के सफल आयोजन के लिए चिकित्सकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, एएनएम, पंचायती राज संस्थाओं, स्कूल शिक्षकों तथा जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेशभर में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग छह लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। इसके लिए राज्य में कुल 5,793 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं और 11,706 टीकाकरण टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रवासी परिवारों, निर्माण स्थलों, दूरदराज क्षेत्रों और उच्च जोखिम वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। अभियान के लिए सभी जिलों में वैक्सीन, कोल्ड चेन उपकरण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर ली गई हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, विधायक हरीश जनारथा, सचिव स्वास्थ्य संदीप कदम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. राकेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
--
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को कमला नेहरू अस्पताल में राज्य स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाकर अभियान की शुरुआत की और प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के संकल्प को दोहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अभियान के सफल आयोजन के लिए चिकित्सकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, एएनएम, पंचायती राज संस्थाओं, स्कूल शिक्षकों तथा जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेशभर में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग छह लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। इसके लिए राज्य में कुल 5,793 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं और 11,706 टीकाकरण टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान प्रवासी परिवारों, निर्माण स्थलों, दूरदराज क्षेत्रों और उच्च जोखिम वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। अभियान के लिए सभी जिलों में वैक्सीन, कोल्ड चेन उपकरण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर ली गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, विधायक हरीश जनारथा, सचिव स्वास्थ्य संदीप कदम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. राकेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।