{"_id":"69480b7d4ada8d9303038479","slug":"school-annual-function-shimla-news-c-19-1-sml1034-650799-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश सरकार हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर रही : बुटेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश सरकार हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर रही : बुटेल
विज्ञापन
विज्ञापन
सचित्र - सिटी के लिए
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार ने शिमला प्रेसिडेंसी स्कूल हरिदेवी में वार्षिक समारोह में बोले
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस गोकुल बुटेल ने शनिवार को शिमला प्रेसिडेंसी स्कूल हरिदेवी घणाहट्टी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। शिक्षा विकास का आधार है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में दृढ़ता से कार्य किया जा रहा है। राज्य में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निर्णायक सुधार लागू किए गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
प्रधान सलाहकार ने बच्चों को मूल्य आधारित गुणात्तमक शिक्षा, बच्चों के समग्र विकास तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने के संस्थान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि समर्पण और मेहनत बल पर अपने लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार डोगरा के योगदान को स्मरण किया गया।
वर्तमान अध्यक्ष उषा डोगरा, प्रबंध निदेशक हिमांशु डोगरा एवं प्रधानाचार्या देविना शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।
Trending Videos
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार ने शिमला प्रेसिडेंसी स्कूल हरिदेवी में वार्षिक समारोह में बोले
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस गोकुल बुटेल ने शनिवार को शिमला प्रेसिडेंसी स्कूल हरिदेवी घणाहट्टी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर रही है। शिक्षा विकास का आधार है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में दृढ़ता से कार्य किया जा रहा है। राज्य में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निर्णायक सुधार लागू किए गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
प्रधान सलाहकार ने बच्चों को मूल्य आधारित गुणात्तमक शिक्षा, बच्चों के समग्र विकास तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने के संस्थान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि समर्पण और मेहनत बल पर अपने लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार डोगरा के योगदान को स्मरण किया गया।
वर्तमान अध्यक्ष उषा डोगरा, प्रबंध निदेशक हिमांशु डोगरा एवं प्रधानाचार्या देविना शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।