{"_id":"5f1ebc9cdc749f42da442330","slug":"speciel-story-of-apj-abdul-kalam-death-anniversary-from-shimla-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"APJ Abdul Kalam: हिमाचल से रहा है गहरा नाता, यहां की खूबसूरत वादियों के थे कायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
APJ Abdul Kalam: हिमाचल से रहा है गहरा नाता, यहां की खूबसूरत वादियों के थे कायल
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 27 Jul 2020 05:09 PM IST
विज्ञापन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
विज्ञापन
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का हिमाचल से गहरा नाता रहा है। वह हिमाचल आते-जाते रहे हैं। वह जब भी हिमाचल आते तो यहां की खूबसूरत वादियों, वातावरण और लोगों की तारीफ करते नहीं थकते थे। बतौर राष्ट्रपति 22 और 23 दिसंबर 2004 को अपने दो दिवसीय दौरे में वह हिमाचल के कई क्षेत्रों में गए थे। वह डॉ. वाईएस परमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर गए।
Trending Videos
वहां उन्होंने धान, बेमौसमी सब्जियों और मशरूम की उन्नत किस्मों को देखा। शिमला के एक निकटवर्ती गांव सरोग गए और वहां ग्रामीणों से मिले। हिमाचल के ग्रामीण जीवन से रू-ब-रू हुए। फिर केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र शिमला के कुफरी प्लांट पर गए। वहां उन्होंने वैज्ञानिकों से बातचीत की थी। फिर हिमाचल प्रदेश विधानसभा शिमला का दौरा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां विधानसभा सदस्यों को संबोधित किया। पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की यादें हमीरपुर जिले से भी जुड़ी हुई हैं। डॉ. कलाम तीन जनवरी 2009 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने आए थे। उन्होंने उस समय संस्थान के भावी इंजीनियरों को डिग्री देकर सम्मानित किया था। हालांकि, उस समय वह राष्ट्रपति नहीं थे। वहां पूर्व राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में संस्थान के इंजीनियरों में देशभक्ति का जोश भरा था।