HPU Shimla: एसपीयू के छात्र बिना रिजल्ट पीजी की काउंसलिंग में हो पाएंगे शामिल, एचपीयू ने दी राहत
प्रदेश विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई सोमवार से शुरू हो रही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की काउंसलिंग में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के लिखित परीक्षा मेरिट में शामिल छात्रों को बड़ी राहत दी है।

विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई सोमवार से शुरू हो रही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की काउंसलिंग में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के लिखित परीक्षा मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। स्नातक डिग्री कोर्स के परीक्षा परिणाम के बिना भी छात्र पीजी की काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। विद्यार्थियों को हर हाल में 14 जुलाई तक संबंधित विभाग में अपना यूजी का परिणाम जमा करवाना होगा। 15 जुलाई को विश्वविद्यालय पहली प्रवेश मेरिट जारी कर देगा। जिन विभागों में एसपीयू के विद्यार्थियों ने प्रवेश को आवेदन नहीं किया होगा उनकी मेरिट पहले भी जारी हो सकती है। एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि यह निर्णय एसपीयू के यूजी परिणामों में हुई देरी और एचपीयू की पीजी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।

वीसी ने एसपीयू प्रशासन से की बात
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम और पीजी की काउंसलिंग को लेकर एसपीयू प्रशासन के साथ लेकर बात की है। इसके अनुसार एसपीयू ने 11 जुलाई तक अपने यूजी डिग्री कोर्स के शेष नतीजे घोषित करने को लेकर आश्वस्त किया है। एसपीयू के छात्र 7 से 11 जुलाई तक आयोजित हो रही काउंसलिंग में बिना यूजी परिणाम के भी भाग ले सकेंगे। 14 जुलाई तक अगर उन्होंने अपना यूजी परिणाम प्रस्तुत नहीं किया तो उन्हें पहली प्रवेश मेरिट में शामिल नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन काउंसलिंग की भी मिलेगी सुविधा
भारी बारिश या अन्य कारणों से जो छात्र ऑफलाइन काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी। ऐसे छात्र संबंधित विभाग को सूचित करें, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।- प्रो. शिवराम, अधिष्ठात एचपीयू