Himachal: बर्फ के दीदार करने शिमला-मनाली में उमड़े सैलानी, सड़कें बाधित होने से बढ़ी परेशानी, जाम में फंसे
बर्फबारी के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने राजधानी शिमला सहित मनाली व अन्य पर्यटन स्थानों का रुख किया है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं। राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं। वहीं बर्फबारी के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों ने राजधानी शिमला सहित मनाली व अन्य पर्यटन स्थानों का रुख किया है। बर्फबारी से सड़कें बाधित होने के कारण घंटों जाम लग रहा है। शिमला व मनाली में आज सुबह से ही भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। बर्फ पर फिसलन की वजह से ट्रैफिक कछुआ चाल से चल रहा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी शिमला-मनाली पहुंच रहे या यहां से लाैट रहे सैलानियों को झेलनी पड़ रही है। शिमला के सर्कुलर रोड पर सुबह से वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। सुबह अधिकतर लोग पैदल अपने गंतव्य तक पहुंचे। कई सैलानी भी गाड़ियों से उतरकर पैदल मालरोड की ओर जाते नजर आए। यही स्थिति मनाली में भी नजर आ रही है। पतलीकूहल से मनाली तक भारी ट्रैफिक जाम है। बर्फबारी ने मनाली हाईवे जोखिम भरे स्लिप जोन में बदल दिया है। पतलीकूहल से आगे जाम की स्थिति बनी हुई है। वापस लाैट रहे कई सैलानी घंटों से फंसे रहे। हालांकि, माैके पर पुलिस भी तैनात है और यातायात को सुचारू किया जा रहा है। मनाली के ट्रैफिक जाम के वीडियो भी सामने आए हैं।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: राज्य में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक मनाली और राज्य के दूसरे पहाड़ी इलाकों में जाने लगे हैं। ड्रोन वीडियो चंडीगढ़-मनाली हाईवे से है, जहां गाड़ियों की मनाली की ओर जाते हुए लंबी लाइन दिख रही है। pic.twitter.com/61WqrTiBpj
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026विज्ञापन
भारी ट्रैफिक जाम में घंटों ठंड में ठिठुरते बीमार हो गए सैलानी, विभाग ने लगाया चिकित्सा शिविर
नेशनल हाईवे पर मनाली से पतलीकूहल तक घंटों जाम में फंसे रहने के कारण कई पर्यटक ठंड से बीमार हो गए। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल हाईवे पर ही चिकित्सा शिविर लगाया। डाॅ. प्रीत ने बताया कि कई पर्यटक बीमार हो गए हैं। इस को देखते हुए जांच के लिए शिविर लगाया गया।
जिला में हो रहे हालात सामान्य: डीसी
जिला कुल्लू में बर्फबारी के चलते कई सड़कें बंद पड़ गई हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जलोड़ी दर्रा की तरफ रघुपुर फोर्ट क्षेत्र में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू कर दिया गया है। हालांकि, कुछ पर्यटकों को शुक्रवार को ही रेस्क्यू कर दिया गया था लेकिन कुछ को शनिवार दिन को किया गया है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि प्रशासन मुख्य मार्गों को बहाल करने का कार्य कर रहा है ताकि पर्यटकों को घाटी से बाहर निकलने में आसानी हो और लोगों को भी असुविधा न हो।