सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   WPL: Renuka Thakur to play for Gujarat for Rs 60 lakh and Tanuja Kanwar for Rs 45 lakh

डब्ल्यूपीएल : रेणुका ठाकुर 60 लाख और तनुजा कंवर 45 लाख में गुजरात से खेलेंगी, हरलीन इस टीम में होंगी शामिल

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 28 Nov 2025 10:20 AM IST
सार

डब्ल्यूपीएल के लिए नई दिल्ली में हुई मेगा ऑक्शन में हिमाचल की चार महिला क्रिकेटरों को पर अच्छी-खासी बोली लगी है। 

विज्ञापन
WPL: Renuka Thakur to play for Gujarat for Rs 60 lakh and Tanuja Kanwar for Rs 45 lakh
रेणुका सिंह ठाकुर, हरलीन देओल, तनुजा कंवर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वुमन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए नई दिल्ली में हुई मेगा ऑक्शन में हिमाचल की चार महिला क्रिकेटरों को पर अच्छी-खासी बोली लगी है। शिमला की रेणुका सिंह ठाकुर, तनुजा कंवर और हिमाचल से खेलने वाली हरलीन देओल पर टीमों ने विश्वास जताया है। पिछले कई सीजन आरसीबी के लिए खेलने वाली रेणुका सिंह ठाकुर इस बार गुजरात जाइंट्स की ओर से मैदान में उतरेंगी। इन्हें गुजरात ने 60 लाख रुपये की राशि में टीम में शामिल किया है। रेणुका का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था। हालांकि, इससे पहले आरसीबी ने रेणुका को 1.40 करोड़ में खरीदा था। इस बार इनकी कम प्राइज पर बोली लगी है। इसके अलावा शिमला की तनुजा कंबर को भी गुजरात की टीम ने ने 45 लाख की राशि के साथ खरीदा है। तनुजा इससे पहले भी इसी टीम के लिए खेल चुकी हैं। इस बार गुजरात ने इन्हें रिलीज कर दिया था। इनका बेस प्राइज 45 लाख रुपये था।

Trending Videos

हरलीन देओल इस बार यूपी वॉरियर्स से खेलेंगी
इधर, हिमाचल की महिला टीम से खेलने वाली हरलीन देओल इस बार यूपी वॉरियर्स की तरफ से चुनौती पेश करेंगी। इन्हें यूपी ने 50 लाख रुपये की राशि के साथ टीम में शामिल किया है। हरलीन का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था। इससे पहले हरलीन महिला प्रीमियर लीग के कई सीजन गुजरात के लिए खेल चुकी हैं। हिमाचल की चार महिला क्रिकेटरों के चयन से प्रशंसकों में खुशी है। रेणुका और हरलीन विश्व विजेता बनी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। रेणुका के चयन पर रोहड़ू के पारसा गांव में परिजनों में खुशी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेणुका नई टीम में भी दमदार प्रदर्शन करेंगी और हिमाचल का नाम रोशन करेंगी। मंडी के बल्ह की शिवानी गुजरात जाइंट्स में खेलेंगी। शिवानी को 10 लाख में खरीदा है। शिवानी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इटली में प्रतिभा दिखाएंगी कुल्लू की साक्षी
वहीं इटली में होने वाले एफएक्ससी (फायरबॉल एक्सट्रीज चैलेंज) वर्ल्ड कप में कुल्लू की साक्षी ठाकुर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। कुल्लू के खलाड़ा गांव की साक्षी का चयन भारतीय महिला टीम में प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम ने पहली बार क्वालिफाई किया है। ऐसे में खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। साक्षी ठाकुर के कोच पवन ठाकुर ने कहा कि एक दिसंबर को टीम रवाना होगी। चार दिसंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी और मैच 8 दिसंबर तक चलेंगे। गौर रहे कि साक्षी ठाकुर जमा एक की छात्रा हैं। वहीं, साक्षी ठाकुर के चयन को लेकर परिजनों में खुशी का माहौल है। साक्षी ने कहा कि एफएक्ससी (फायरबॉल एक्सट्रीज चैलेंज) वर्ल्ड कप की तैयारियां चल रही हैं। टीम की खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करेंगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed