Ram Navami 2019 : चमत्कार से भरी हैं मानस की ये चौपाईयां, जानें कैसे होंगी सिद्ध
चौपाईयों को को सिद्ध करने का नियम-
श्रीरामचरित मानस के दोहे-चौपाईयों को सिद्ध करने के लिए रामनवमी के दिनके दिन स्नान-ध्यान करने के पश्चात् अष्टांग हवन के द्वारा सिद्ध करना चाहिये। इसके पश्चात् जिस कार्य के लिये मानस का दिव्य मन्त्र आप सिद्ध कर रहें हों, उसके लिए नित्य एक माला जप अवश्य करें।
आगे की स्लाइड्स क्लिक कर जानें मानस की किस चौपाई से पूरी होगी आपकी मनोकामना —
यात्रा की सफलता के लिए
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा। ह्रदय राखि कोसलपुर राजा।।
जे सकाम नर सुनहि जे गावहि। सुख संपत्ति नाना विधि पावहि।।
दीनदयाल बिरिदु सम्भारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।