{"_id":"686e9ec8bd9efd051304ba1f","slug":"archery-world-cup-indian-womens-compound-team-in-final-mens-team-out-in-quarter-finals-2025-07-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 09 Jul 2025 10:24 PM IST
विज्ञापन
सार
कंपाउंड महिला टीम के बुधवार को फाइनल में पहुंचने से तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया जबकि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई।

तीरंदाजी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : adobestock

विस्तार
कंपाउंड महिला टीम के बुधवार को फाइनल में पहुंचने से तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया जबकि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका की महिला तिकड़ी ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 230-226 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना 10वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे से होगा।
इससे पहले इस तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को 235-226 से हराया था। हालांकि ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक गई और क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे भारतीयों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में पिछड़ गए और वापसी नहीं कर सके। मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। इन दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ मिश्रित टीम विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था जो पहले 2023 यूरोपीय खेलों में डेनमार्क (1429) के नाम था।
पुरुषों के क्वालिफाइंग में यादव का 716 का स्कोर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड से केवल दो अंक कम था। मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने भी 715 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल की थी।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे पहले इस तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को 235-226 से हराया था। हालांकि ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक गई और क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे भारतीयों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में पिछड़ गए और वापसी नहीं कर सके। मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। इन दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ मिश्रित टीम विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था जो पहले 2023 यूरोपीय खेलों में डेनमार्क (1429) के नाम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुषों के क्वालिफाइंग में यादव का 716 का स्कोर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड से केवल दो अंक कम था। मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने भी 715 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल की थी।