सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Asian Games 2023: Abhay Singh comeback seal Indian Mens Squash Team Gold Medal after 9 years, defeats Pakistan

Squash: 2-1 से पिछड़ने के बाद अभय की जबरदस्त वापसी, भारत को 9 साल बाद बनाया एशियाड चैंपियन, पाकिस्तान को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 30 Sep 2023 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

एशियाई खेलों में स्क्वैश पुरुष टीम स्पर्धा 2010 से खेली जा रही है। 2010 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी और स्वर्ण पदक जीता था। 2014 में भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 2018 में मलेशिया ने स्वर्ण पदक जीता था। अब 2023 में भारत ने एक बार फिर स्वर्ण जीता है।

Asian Games 2023: Abhay Singh comeback seal Indian Mens Squash Team Gold Medal after 9 years, defeats Pakistan
भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने स्वर्ण जीता - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने नौ साल बाद स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। पुरुष टीम इवेंट में तीन अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग राउंड में उतरते हैं और उन्हें वह राउंड जीतना होता है। अगर कोई टीम 2-0 की बढ़त हासिल कर लेती है तो वह टीम जीत जाती है। 1-1 से बराबर होने पर तीन में से दो मैच जीतने वाली टीम विजेता बनती है।
Trending Videos

पहला मैच हारे, फिर सौरव ने कराई वापसी

Asian Games 2023: Abhay Singh comeback seal Indian Mens Squash Team Gold Medal after 9 years, defeats Pakistan
स्वर्ण पदक के साथ भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम - फोटो : सोशल मीडिया
महेश मंगावकर को पहले मैच में पाकिस्तान के नासिर इकबाल से हार मिली थी। नासिर ने महेश को 11-8, 11-3, 11-2 से हराया था। इसके बाद भारत के दिग्गज स्क्वैश प्लेयर सौरव घोषाल ने दूसरे मैच में मोहम्मद असीम खान को शिकस्त दी। सौरव ने असीम को 11-5, 11-1 और 11-3 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

तीसरा मैच रहा सबसे रोमांचक

Asian Games 2023: Abhay Singh comeback seal Indian Mens Squash Team Gold Medal after 9 years, defeats Pakistan
नूर और अभय - फोटो : सोशल मीडिया
तीसरा मैच सबसे रोमांचक रहा। 25 साल के अभय सिंह का सामना नूर जमान से था। पहला गेम अभय ने 11-7 से अपने नाम किया। हालांकि, इसके बाद नूर ने वापसी की और अगले दो गेम जीते। नूर ने अभय को अगले दो गेम में 11-9, 11-7 से हराया। नूर को सिर्फ एक और गेम जीतना था और स्वर्ण पाकिस्तान का होता।

Asian Games 2023: Abhay Singh comeback seal Indian Mens Squash Team Gold Medal after 9 years, defeats Pakistan
नूर और अभय - फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, अभय ने हार नहीं मानी। उन्होंने चौथा गेम 11-9 से जीता। फिर पांचवें और निर्णायक गेम में एक वक्त नूर मैच और स्वर्ण जीतने से एक अंक दूर थे। उनके पास निर्णायक गेम में अभय पर 10-8 की बढ़त थी। इसके बाद अभय ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार अंक जीते और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अभय ने नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से हराया। 

एशियाई खेलों में स्क्वैश पुरुष टीम स्पर्धा 2010 से खेली जा रही है। 2010 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी और स्वर्ण पदक जीता था। 2014 में भारत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 2018 में मलेशिया ने स्वर्ण पदक जीता था। अब 2023 में भारत ने एक बार फिर स्वर्ण जीता है। नौ साल बाद स्क्वैश के पुरुष टीम इवेंट में भारत ने स्वर्ण जीता है। 

Asian Games 2023: Indian women's squash team reaches semifinals, secures a  medal

भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य मिला। इनमें जोशना चिनप्पा, अनहत सिंह, तन्वी खन्ना और दीपिका पल्लीकल शामिल हैं। महिला स्क्वैश टीम का स्वर्ण मलयेशिया को मिला। रजत पदक हॉन्गकॉन्ग ने जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed