{"_id":"61d48a17c8f9131bc7162f9b","slug":"atp-cup-alexander-zverev-gives-germany-first-win-in-atp-cup-defeats-usa-2-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"ATP Cup: ज्वेरेव ने दिलाई जर्मनी को एटीपी कप में पहली जीत, अमेरिकी को 2-1 से पराजित किया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
ATP Cup: ज्वेरेव ने दिलाई जर्मनी को एटीपी कप में पहली जीत, अमेरिकी को 2-1 से पराजित किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 04 Jan 2022 11:25 PM IST
विज्ञापन
सार
युगल में जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज की जोड़ी को इस्नेर और फ्रिट्ज के हाथों 0-6, 3-6 से हार मिली। जर्मनी और अमेरिका ने ग्रुप सी में अभी तक एक -एक मैच जीता है।

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
- फोटो : यूएस ओपन
विस्तार
अलेक्जेंडर ज्वेरेव के दम पर जर्मनी ने एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट में अमेरिकी को 2-1 से पराजित किया। ज्वेरेव ने दूसरे मैच में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-4 से पराजित किया। पहले मुकाबले में जॉन लेनार्ड स्ट्रफ ने जॉन इस्नेर को 7-6, 4-6, 7-5 से हराया।
युगल में जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज की जोड़ी को इस्नेर और फ्रिट्ज के हाथों 0-6, 3-6 से हार मिली। जर्मनी और अमेरिका ने ग्रुप सी में अभी तक एक -एक मैच जीता है। अमेरिका ने पहले मैच में कनाडा को 3-0 से हराया था जबकि जर्मनी की टीम ब्रिटेन से 1-2 से हार गई थी।
ग्रुप बी में इटली ने फ्रांस को हराकर वापसी की। वह पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। यानिक सिनेर ने आर्थर रिंडरनेच को 6-3, 7-6 (3) से जबकि माटियो बेरेटिनी ने यूगो हंबर्ट को 6-4, 7-6 से हराकर इटली को अजेय बढ़त दिलाई। इन दोनों ने बाद में युगल मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया।
विज्ञापन

Trending Videos
युगल में जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज की जोड़ी को इस्नेर और फ्रिट्ज के हाथों 0-6, 3-6 से हार मिली। जर्मनी और अमेरिका ने ग्रुप सी में अभी तक एक -एक मैच जीता है। अमेरिका ने पहले मैच में कनाडा को 3-0 से हराया था जबकि जर्मनी की टीम ब्रिटेन से 1-2 से हार गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रुप बी में इटली ने फ्रांस को हराकर वापसी की। वह पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। यानिक सिनेर ने आर्थर रिंडरनेच को 6-3, 7-6 (3) से जबकि माटियो बेरेटिनी ने यूगो हंबर्ट को 6-4, 7-6 से हराकर इटली को अजेय बढ़त दिलाई। इन दोनों ने बाद में युगल मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया।