{"_id":"62bee8fd02f2db4c0b046eef","slug":"malaysia-open-2022-pv-sindhu-out-of-the-tournament-after-losing-to-world-no-1-tai-tzu-ying-hs-prannoy-also-out-of-the-quarterfinals","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Malaysia Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई पीवी सिंधु, प्रणय का भी सफर खत्म","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Malaysia Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई पीवी सिंधु, प्रणय का भी सफर खत्म
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, क्वालालंपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 01 Jul 2022 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को दूसरी वरीयता प्राप्त ताईजू ने 21-13, 15-21, 13-21 से हरा दिया। ताईजू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताईजू यिंग ने उन्हें हराया। वहीं, पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय भी क्वार्टर फाइनल राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
विज्ञापन

Trending Videos

मैच के दौरान ताईजू और पीवी सिंधु
- फोटो : सोशल मीडिया
सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को दूसरी वरीयता प्राप्त ताईजू ने 21-13, 15-21, 13-21 से हरा दिया। ताईजू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। इस जीत के साथ ताईजू ने सिंधु पर हार-जीत के मामले में 16-5 की लीड ले ली है। वहीं, दोनों के बीच हुए पिछले छह मुकाबलों में ताईजू ने सिंधु पर जीत हासिल की है।
ताईजू यिंग

ताईजू यिंग
विज्ञापन
विज्ञापन

सिंधु और ताईजू
- फोटो : सोशल मीडिया
पहले गेम में ताईजू ने सिंधु पर 5-2 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए पहले ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल की। फिर 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में ताईजू ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11-3 से लीड ली और फिर 21-15 से गेम अपने नाम किया। तीसरा गेम ताईजू ने 21-13 से अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया।

मैच के दौरान प्रणय और क्रिस्टी
- फोटो : सोशल मीडिया
पुरुषों में एचएस प्रणय को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें सिंगापुर के जोनाटन क्रिस्टी ने 44 मिनट तक चले मैच में लगातार दो गेमों में 21-18, 21-16 से हरा दिया।