सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Lionel Messi Reaches 400 Career Assists, Just 4 Shy of All-Time Record, Leads Inter Miami to Playoff Semifinal

Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, करियर की 400वीं असिस्ट पूरी की, रिकॉर्ड से बस चार कदम दूर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मियामी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 10 Nov 2025 11:52 AM IST
सार

लियोनेल मेसी उम्र के इस पड़ाव पर भी मैदान पर वही जुनून, वही क्लास दिखा रहे हैं। चाहे गोल हों या असिस्ट, मेसी अब भी फुटबॉल का दूसरा नाम हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वे फेरेंक पुस्कास का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वकालिक असिस्ट किंग बन पाएंगे।

विज्ञापन
Lionel Messi Reaches 400 Career Assists, Just 4 Shy of All-Time Record, Leads Inter Miami to Playoff Semifinal
मेसी - फोटो : USA Today Images
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। इंटर मियामी की ओर से खेलते हुए मेसी ने करियर की 400वीं असिस्ट पूरी कर ली है। यह उपलब्धि उन्होंने मेजर लीग सॉकर प्लेऑफ के पहले राउंड के तीसरे मुकाबले में हासिल की, जिसमें इंटर मियामी ने नैशविल स्पोर्टिंग क्लब को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Trending Videos


इस मुकाबले में मेसी ने दो गोल दागे और दो असिस्ट दिए, यानी टीम के सभी चार गोलों में उनकी अहम भूमिका रही। इसी के साथ वे अब फेरेंक पुस्कास के सर्वकालिक असिस्ट रिकॉर्ड से सिर्फ चार कदम दूर रह गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेसी के करियर के आंकड़े
मेसी अब तक क्लब और देश के लिए कुल 1133 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 894 गोल किए हैं और 400 असिस्ट दी हैं। उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में फिलहाल नौवें स्थान पर हैं, जिनके नाम 304 करियर असिस्ट हैं।

इंटर मियामी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इंटर मियामी ने तीन मैचों की सीरीज में नैशविल को कुल 8-3 के अंतर से मात दी। इन आठों गोलों में मेसी का योगदान रहा। पांच गोल खुद किए और तीन में असिस्ट दी। दूसरे हाफ में टाडेओ अलेंदे ने तीन मिनट के भीतर दो गोल किए, दोनों ही मेसी की असिस्ट पर। इंटर मियामी अब 22 या 23 नवंबर को एफसी सिनसिनाटी के खिलाफ ईस्ट सेमीफाइनल खेलेगा।

मोस्ट वैलुएबल प्लेयर अवॉर्ड और नया कॉन्ट्रैक्ट
मेसी इस सीजन के लिए लगातार दूसरे मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) मोस्ट वैलुएबल प्लेयर अवॉर्ड (एमवीपी) के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। अगर वे यह पुरस्कार जीतते हैं, तो वे लीग इतिहास में पहले खिलाड़ी होंगे जो लगातार दो बार एमवीपी बने। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में क्लब के साथ 2028 तक के लिए नया तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उनके टीममेट जॉर्डी आल्बा, जो इस प्लेऑफ के बाद रिटायर होने वाले हैं, ने कहा, 'हम जानते हैं कि सिंसिनाटी के खिलाफ मुकाबला मुश्किल होगा, लेकिन जब मेसी मैदान पर हों, तो कुछ भी मुमकिन है।'

MLS इतिहास में इंटर मियामी की नई ऊंचाई
इंटर मियामी पहली बार MLS के सेमीफाइनल तक पहुंचा है। इससे पहले, साउथ फ्लोरिडा की पुरानी टीम मियामी फ्यूजन ने 2001 में यह उपलब्धि हासिल की थी। पिछले सीजन में इंटर मियामी राउंड 1 में ही बाहर हो गया था, लेकिन इस बार मेसी ने अपनी जादुई खेल से सब बदल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed