{"_id":"628bc97f2e940b093d4a6ff5","slug":"french-open-2022-iga-swiatek-enters-second-round-with-29th-consecutive-win-anisimova-and-kvitova-of-america-also-start-with-victory","type":"story","status":"publish","title_hn":"French Open 2022: लगातार 29वीं जीत के साथ स्वितेक दूसरे दौर में, अमेरिका की एनिसिमोवा और क्विटोवा ने भी की जीत से शुरुआत","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
French Open 2022: लगातार 29वीं जीत के साथ स्वितेक दूसरे दौर में, अमेरिका की एनिसिमोवा और क्विटोवा ने भी की जीत से शुरुआत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 23 May 2022 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार
स्पेन के 19 साल के नए सितारे कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी दूसरे दौर में पहुंच गए।

इगा स्वितेक
- फोटो : social media
विस्तार
चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल के पहले दौर में बाहर हो गईं। इस बीच दुनिया की नंबर एक पोलैंड की इगा स्वितेक ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंका को 54 मिनट में आसानी के साथ 6-2, 6-0 से हरा दिया। बारिश के कारण छत (कोर्ट फिलिप चैटरियर रूफ) के नीचे खेले गए मुकाबले में स्वितेक ने अपनी लगातार 29वीं जीत दर्ज की। 2013 के बाद यह डब्ल्यूटीए टूर पर किसी खिलाड़ी का सबसे लंबा विजय अभियान है। 2020 में 20 साल की स्वितेक ने यहां खिताब जीता था।
अमांडा की नाओमी पर दूसरी जीत
पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर रोलो गैरो से हटने वालीं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा ने 7-5, 6-4 से हराया। वर्ष 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एनिसिमोवा ने ओसाका को इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी हराया था।
दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्विटोवा ने हंगरी की एना बोंडर को 7-6, 6-1 से पराजित किया। अब उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया की डारिया सेविली से होगी। पूर्व चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा को पहले दौर में इस्टोनिया की काइया केनेपी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया।
सेरेना के बाद इगा
स्वितेक का ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में जीत का रिकॉर्ड 12-1 का है। मौजूदा खिलाड़ियों में उनका ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में 92.3 का जीत प्रतिशत अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स (97.5) के बाद दूसरे नंबर पर है। स्वितेक ने मैच के बाद कहा- मैं जानती हूं कि एक दिन जीत का सिलसिला टूटेगा लेकिन इस समय नंबर पर नहीं अपने खेल पर फोकस कर रही हूं।
अल्कारेज ने की जीत से शुरुआत, ज्वेरेव भी अगले दौर में
स्पेन के 19 साल के नए सितारे कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी दूसरे दौर में पहुंच गए। ज्वेरेव ने ऑस्ट्रिया के क्वालिफायर सेबेस्टियन ओफनर को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया। कनाडा के नौवीं वरीयता के फेलिक्स ऑगर एलिससिमे ने दो सेट से पिछड़ने के बाद पेरू के क्वालिफायर जुआन पाब्लो वेरिलास को 2-6, 2-6, 6-1, 6-3, 6-3 से हराया।
अल्कारेज ने हाल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने रियो डि जेनेरियो, मियामी, बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीते। मैड्रिड में राफेल नडाल और दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और ज्वेरेव को क्लेकोर्ट पर हराया। वह फ्रेंच ओपन में जीत के बड़े दावेदारों में शामिल हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
अमांडा की नाओमी पर दूसरी जीत
पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर रोलो गैरो से हटने वालीं पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा ने 7-5, 6-4 से हराया। वर्ष 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एनिसिमोवा ने ओसाका को इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में भी हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्विटोवा ने हंगरी की एना बोंडर को 7-6, 6-1 से पराजित किया। अब उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया की डारिया सेविली से होगी। पूर्व चैंपियन गारबाइन मुगुरुजा को पहले दौर में इस्टोनिया की काइया केनेपी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया।
सेरेना के बाद इगा
स्वितेक का ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में जीत का रिकॉर्ड 12-1 का है। मौजूदा खिलाड़ियों में उनका ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में 92.3 का जीत प्रतिशत अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स (97.5) के बाद दूसरे नंबर पर है। स्वितेक ने मैच के बाद कहा- मैं जानती हूं कि एक दिन जीत का सिलसिला टूटेगा लेकिन इस समय नंबर पर नहीं अपने खेल पर फोकस कर रही हूं।
अल्कारेज ने की जीत से शुरुआत, ज्वेरेव भी अगले दौर में
स्पेन के 19 साल के नए सितारे कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी दूसरे दौर में पहुंच गए। ज्वेरेव ने ऑस्ट्रिया के क्वालिफायर सेबेस्टियन ओफनर को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया। कनाडा के नौवीं वरीयता के फेलिक्स ऑगर एलिससिमे ने दो सेट से पिछड़ने के बाद पेरू के क्वालिफायर जुआन पाब्लो वेरिलास को 2-6, 2-6, 6-1, 6-3, 6-3 से हराया।
अल्कारेज ने हाल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने रियो डि जेनेरियो, मियामी, बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीते। मैड्रिड में राफेल नडाल और दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और ज्वेरेव को क्लेकोर्ट पर हराया। वह फ्रेंच ओपन में जीत के बड़े दावेदारों में शामिल हैं।