{"_id":"5d4cbea78ebc3e6cd8782da2","slug":"dutee-chand-tweet-to-foreign-minister-to-get-visa-for-participating-in-european-tournaments","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुती ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार, टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए मांगा वीजा","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
दुती ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार, टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए मांगा वीजा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 09 Aug 2019 06:00 AM IST
विज्ञापन
दुती चंद
विज्ञापन
फर्राटा धाविका दुती चंद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूरोपियन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वीजा देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वह इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करना चाहती हैं।
Trending Videos
विश्व यूनिवर्सिटी खेलों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी दुती को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) से मान्यता प्राप्त 100 मीटर दौड़ की दो रेस में भाग लेना है। यह रेस 13 अगस्त को आयरलैंड और 19 अगस्त को जर्मनी में होनी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुती ने ट्वीट किया कि मैं आयरलैंड और जर्मनी में होने वाले आईएएएफ के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहती हूं। इसके लिए अभी वीजा नहीं मिला है। कुछ कारणों से मेरी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं। जयशंकर और विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो हस्तक्षेप करें और प्रतियोगिताओं में भाग लेने में मेरी मदद करें।
Want to participate in @iaaforg tournaments in Ireland & Germany on 13 and 19 Aug rsptvly. My Visa formalities have not been completed due to some reasons. Request @DrSJaishankar & @MEAIndia to intervene at the earliest and help me participate in the race.🙏🙏🙏
— Dutee Chand (@DuteeChand) August 8, 2019