{"_id":"5f16ef718ebc3e9fb262220e","slug":"greece-cup-final-postponed-after-petrol-bomb-spotted","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेट्रोल बम मिलने के बाद यूनान कप का फाइनल स्थगित, अगले रविवार को होना था मैच","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
पेट्रोल बम मिलने के बाद यूनान कप का फाइनल स्थगित, अगले रविवार को होना था मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Tue, 21 Jul 2020 07:06 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : पेक्सेल्स
विज्ञापन
यूनान कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि आयोजकों को प्रशंसकों के द्वारा संगठित हिंसा का डर है। पुलिस को मैच के आयोजन स्थल के समीप छिपाकर रखे हुए पेट्रोल बम और लकड़ी के बल्ले मिले हैं जिसके बाद यह कदम उठाया गया। एईके एथेंस और ओलंपियाकोस को रविवार को होने वाले फाइनल में उत्तरी एथेंस के जार्जियोस कमारास स्टेडियम में भिड़ना था।
Trending Videos
यूनान फुटबॉल संघ ने हालांकि मैच को स्थगित कर दिया है और कहा है कि नई तारीख और संभावित नए स्थल की तलाश की जाएगी। सोमवार को पुलिस को स्टेडियम के समीप पार्क के पास 18 पेट्रोल बम और 12 बड़े लकड़ी के बल्ले मिले थे। पिछले महीने लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से यूनान में फुटबॉल मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन