नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के गंभीर आरोपों से शुरू हुआ #MeToo देश का सबसे चर्चित मुद्दा बन चुका है। महिलाओं और लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही इस मुहिम की आग राजनैतिक और मीडिया जगत के बाद खेल तक भी पहुंच चुकी है।
स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने भी अपने साथ हुए उत्पीड़न को ट्विटर पर शेयर किया। ज्वाला गुट्टा ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। हालांकि कहीं भी यौन दुराचार का जिक्र तो नहीं है पर ज्वाला ने उनके साथ हुई ‘मानसिक प्रताड़ना’ और चयन में भेदभाव की शिकायत का मुद्दा उठाया।
ज्वाला गुट्टा की माने तो उन्होंने जो झेला वह मौजूदा ‘मी टू’ खुलासों के अंतर्गत आता है। जिसकी वजह से उनका बैडमिंटन करियर भी तबाह हो गया।
4 of 9
अश्विनि पोन्नपा, ज्वाला गुट्टा
14 बार की नेशनल चैम्पियन, महिला युगल में विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता और ओलंपिक जैसे इवेंट में कई साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने वाल ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने किसी चीफ का जिक्र किया है।
उन्होंने कहा, ‘शायद मुझे भी उस मानसिक प्रताड़ना की बात करनी चाहिए जिससे मैं गुजरी.... #‘मी टू’