सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   World Wrestling Championship: Sarita Mor defeated defending champion Linda Morais reaches semifinal, Anshu Malik in Semifinal; Kiran in bronze medal playoff

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: अंशु मलिक ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ओस्लो (नॉर्वे) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 06 Oct 2021 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार

अंशु मलिक पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी को 11-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 

World Wrestling Championship: Sarita Mor defeated defending champion Linda Morais reaches semifinal, Anshu Malik in Semifinal; Kiran in bronze medal playoff
अंशु मलिक स्वर्ण पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में जगह बना ली है। अंशु मलिक पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी को 11-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं अनुभवी पहलवान सरिता मोर को सेमीफाइनल में चार बार की चैंपियन बुल्गारिया पहलवान बिलयाना डुडोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वो गुरुवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos

कैसा रहा अंशु का सफर
भारत की अंशु मलिक भी 57 किग्रा वर्ग में फाइनल में पहुंच गईं हैं। प्री-क्वार्टरफाइनल में अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में अंशु ने मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी को 11-0 से एकतरफा अंदाज में हराया और फाइनल में जगह बनाई। अंशु ओलंपिक में भी भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं। हालांकि, वह अपने पहले मुकाबले में ही हार गई थीं। विश्व चैंपियनशिप में उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरिता ने गत एशियाई चैंपियन को हराया
59 किग्रा वर्ग के सेफीफाइनल मैच में सरिता यूरोपियन पहलवान से 0-3 से हार गईं। इससे पहले उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में गत एशियाई चैंपियन कनाडा की लिंडा को हराया था। सरिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8-2 से जीता था। सरिता ने इस मुकाबले में डिफेंस और अटैक का शानदार नमूना पेश करते हुए पहले पीरियड के बाद 7-0 की बढ़त बना ली थी। लिंडा ने दूसरे पीरियड में टेकडाउन से दो अंक जुटाए, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। 

दिव्या को हार का सामना करना पड़ा
इसके अलावा भारत की दिव्या काकरान ने 72 किग्रा वर्ग में सेनिया बुराकोवा को चित्त किया। पर जापान की अंडर-23 विश्व चैंपियन मसाको फुरुइच के खिलाफ उन्हें तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी। 2020 की एशियाई चैंपियन दिव्या ने मैच के दौरान पूरी जान लगा दी और कई बार विपक्षी खिलाड़ी के मूव से खुद को बचाया। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में जापान की खिलाड़ी ने दिव्या की एक न चलने दी।

किरण कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचीं
इसके अलावा किरण (76 किग्रा) ने तुर्की की आयसेगुल ओजबेगे के खिलाफ रेपेचेज दौर का मुकाबला जीतकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं, 53 किग्रा वर्ग में पूजा जाट को रेपेचेज मुकाबले में इक्वाडोर की एलिजाबेथ मेलेन्ड्रेस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 68 किग्रा वर्ग में रितु मलिक को युक्रेन की अनास्तासिया लेवरेनचुक ने क्वालिफिकेशन मैच में सिर्फ 15 सेकेंड में हर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed