Wrestlers Protest: ट्रायल्स को लेकर हो रहे बवाल पर विनेश की सफाई, चिट्ठी साझा कर बताई हकीकत, जानें पूरा मामला
Asian Games 2023 : कुछ लोग पहलवानों पर धरने की आड़ में छूट लेने के आरोप लगा रहे हैं। इस पर अब विनेश ने चिट्ठी साझा कर पूरे मामले से पर्दा उठाया है। उन्होंने लिखा कि ट्रायल्स में जो छूट धरना दे रहे पहलवानों को दी जा रही है, खेल मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी में इसकी मांग उन्होंने की ही नहीं थी।
विस्तार
कुश्ती गतिविधियों के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति (एड हॉक पैनल) ने बजरंग, विनेश, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, संगीता फोगाट और जितेंदर कुमार को 16 जून को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें एशियाई खेलों/विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए अगस्त में सिर्फ एक बाउट ही खेलनी पड़ेगी। ट्रायल में उनके भार वर्गों के विजेता पहलवान से उनका मुकाबला होगा। इस पर बवाल होने पर विनेश ने ट्विटर पर चिट्ठी की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा- हम आंदोलित पहलवानों ने ट्रायल्स को सिर्फ आगे बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी, क्योंकि पिछले छह महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण हम प्रैक्टिस नहीं कर पाए।
1. विनेश फोगाट (53 किग्रा)
2. बजंरग पूनिया (65 किग्रा)
3. साक्षी मलिक (62 किग्रा)
4. सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा)
5. संगीता फोगाट (57 किग्रा)
6. जितेंदर कुमार (86 किग्रा)
अत: कृपया करके इनकी ट्रायल्स को 10 अगस्त 2023 के बाद करवाई जाए।''
योगेश्वर और बाकी पहलवान आमने-सामने आ गए थे
हम आंदोलित पहलवानों ने ट्रायल्स को सिर्फ़ आगे बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी,क्योंकि पिछले 6 महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पाए.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 25, 2023
इस मामले की गंभीरता को हम समझते हैं इसलिए यह चिट्ठी आपसे साझा कर रहे. दुश्मन पहलवानों की एकता में सेंध लगाना चाहता है.🙏🏽 pic.twitter.com/FE5Tfim9DT
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.