सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   PM Narendra Modi delighted at India winning the bid to host Commonwealth Games 2030 social media reactions

CWG 2030: 'राष्ट्रमंडल खेलों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक', भारत को मेजबानी मिलने पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 08:20 PM IST
सार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के साथ भारत इन ऐतिहासिक खेलों को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक है।

विज्ञापन
PM Narendra Modi delighted at India winning the bid to host Commonwealth Games 2030 social media reactions
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी मिलने पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि देश इस ऐतिहासिक खेलों का जश्न मनाने के लिए उत्सुक है। ग्लास्गो में बुधवार को हुई राष्ट्रमंडल खेल आमसभा की बैठक के दौरान अहमदाबाद को औपचारिक तौर पर 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी सौंपी गई है। 2010 के बाद यह पहला अवसर है जब भारत इन खेलों की मेजबानी करेगा।
Trending Videos

पीएम मोदी बोले- दुनिया का स्वागत करने के लिए तैयार
राष्ट्रमंडल खेल को 2030 में 100 साल भी पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में इस ऐतिहासिक मौके पर भारत में इन खेलों का आयोजन होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के साथ भारत इन ऐतिहासिक खेलों को बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के शताब्दी वर्ष 2030 खेलों की मेजबानी मिलने पर हर्षित हूं। देशवासियों और खेल तंत्र को बधाई। यह हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता और खेलभावना है जिसने भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से रखा है। हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अपार उत्साह के साथ इन ऐतिहासिक खेलों का जश्न मनाएंगे। हम दुनिया का स्वागत करने को तैयार हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

गृह मंत्री ने भी जताया हर्ष
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, अहमदाबाद में 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत द्वारा प्रतिष्ठित बोली जीतने पर सभी नागरिकों को बधाई। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक वैश्विक खेल केंद्र बनाने के दृष्टिकोण का प्रमाण है। एक दशक से भी अधिक की कड़ी मेहनत के बाद मोदी जी ने विश्व स्तरीय खेल अवसंरचना का विकास किया है और प्रभावी शासन और निर्बाध टीम वर्क के माध्यम से हमारे देश की क्षमता को बढ़ाया है। 

मांडविया ने बताया गौरवपूर्ण पल
वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद को मेजबानी अधिकार मिलने को गौरव का पल बताया। उन्होंने कहा, यह एक गौरवपूर्ण क्षण है कि भारत शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। भारत प्रमुख आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है और 2047 तक शीर्ष पांच खेल राष्ट्रों में शामिल होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed