Australian Open: पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने बीच में छोड़ा मैच, नाम वापस लिया, ज्वेरेव फाइनल में पहुंचे
यह घटना चौंका देने वाली है क्योंकि जोकोविच को इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा था। ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने अब तक कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है।

विस्तार

🤯 @alexzverev claims an extraordinary first set - and ultimately the match.
विज्ञापनविज्ञापन
Having battled through the set, @djokernole has been forced to retire due to injury.@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2025 pic.twitter.com/uH2iiLJaVC — #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2025
37 साल के जोकोविच की चोट गंभीर मानी जा रही है और वह मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में ज्वेरेव के खिलाफ पहले सेट में जूझते हुए दिख रहे थे। उनसे काफी गलतियां भी हुईं। पहला सेट ज्वेरेव टाई ब्रेकर में 7-6 से जीतने में कामयाब रहे। इसके तुरंत बाद ही जोकोविच ने बैग उठाया और रेफरी को जानकारी दी कि वह आगे इस मैच को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। जोकोविच का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर शानदार रहा था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया था। इसके बाद उन्हें दो दिन का आराम मिला था। सेमीफाइनल मैच से पहले जोकोविच 90 मिनट का हीटिंग सेशन चाहते थे ताकि वह तरोताजा महसूस कर सकें, लेकिन उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। मैच से पहले यह खबरें भी आ रही थीं कि जोकोविच इस कन्फ्यूजन में थे कि मैच खेलें या नहीं। जोकोविच के कोच एंडी मरे भी बैग लेकर जाते दिखे।
Not how we wanted your campaign to end, @djokernole.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2025
Thank you for another wonderful Australian summer. Well played and best wishes for a speedy recovery.#AO2025 pic.twitter.com/d5VJ6YNBeN

जोकोविच ने पहले राउंड में नीशेष बसावारेड्डी को 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था। इसके बाद दूसरे दौर के मुकाबले में जे फारिया को 6-1, 7-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी। तीसरे दौर में जोकोविच ने मचाच को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया था। फिर चौथे राउंड में उन्होंने लेचका को 6-3, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी थी। क्वार्टर फाइनल में वह अल्कारेज पर भारी साबित हुए थे। जोकोविच को इस टूर्नामेंट के लिए सातवीं वरीयता मिली थी। अब फाइनल में ज्वेरेव का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और बी शेल्टन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
जोकोविच अपने 25वें ग्रैंडस्लैम के लिए उतरे थे, लेकिन उनका सफर इस तरह समाप्त होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। वह 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन, सात बार विम्बलडन चैंपियन और चार बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं। क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज पर जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी 99वीं जीत थी, लेकिन वह अब इस साल इस ग्रैंडस्लैम में जीत का शतक पूरा नहीं कर सकेंगे। जोकोविच 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं और बिग-थ्री के एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं। रोजर फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) और राफेल नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) संन्यास ले चुके हैं।
The ultimate respect, from one competitor to another.@alexzverev 🤝 @djokernole#AO2025 pic.twitter.com/smH1WI5Fge
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2025
"I played one of my sets... and I won 7-5 in a tiebreak while he was injured.
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2025
I don't know... maybe Novak is too good for the sport!"
😂 @alexzverev.#AO2025 pic.twitter.com/KTGlG8YS9J

वहीं, ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2024 में फ्रेंच ओपन और 2020 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि, ज्वेरेव ने अब तक कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है। सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। इससे पहले महिला एकल में मेडिसन कीज और आर्यना सबालेंका फाइनल में पहुंच चुकी हैं। महिला एकल का फाइनल शनिवार को और पुरुष एकल का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।