सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Australian Open: Novak Djokovic gives thumbs up to booing crowd after retiring with injury, Zverev says this

Australian Open: मैच से हटने पर दर्शकों ने की हूटिंग तो जोकोविच ने यूं दिया जवाब, ज्वेरेव ने भी फैंस को लताड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 24 Jan 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार

नाम वापस लेने की वजह से जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत का शतक नहीं लगा पाए। क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कारेज को हराकर इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने 99वीं जीत हासिल की थी। 

Australian Open: Novak Djokovic gives thumbs up to booing crowd after retiring with injury, Zverev says this
जोकोविच - फोटो : Twitter

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद नाम वापस ले लिया। उन्होंने चोट की वजह से मैच से रिटायर होने का फैसला लिया। इसके बाद मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में बैठे दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। हालांकि, जोकोविच ने अपने स्वभाव के विपरीत फैंस को चिढ़ाया नहीं, बल्कि शांति से उनकी हूटिंग को स्वीकार किया और उन्हें थम्ब्स अप का इशारा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

दरअसल, मैच के दौरान जोकोविच ने पहला सेट गंवा दिया था। जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहला सेट टाई ब्रेकर में 7-6 से अपने नाम किया था। इसके बाद जोकोविच ने रेफरी को कहकर नाम वापस लेने का फैसला किया। इसके बाद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी, लेकिन जोकोविच ने आपा खोए बिना, दर्शकों के सामने ताली बजाई और थम्ब्स अप कर उन्हें शुक्रिया कहा। नाम वापस लेने की वजह से जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत का शतक नहीं लगा पाए। क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कारेज को हराकर इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने 99वीं जीत हासिल की थी। 

दर्शकों द्वारा हूटिंग किए जाने के बाद ज्वेरेव भी शांत नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि जोकोविच चोटिल थे, इसके बावजूद वह सिर्फ 7-6 के अंतर से जीत सके। ज्वेरेव ने कहा कि जोकोविच असली आइकन हैं। साथ ही इस जर्मन खिलाड़ी ने फैंस को भी जवाब दिया। ज्वेरेव ने कहा, 'सबसे पहली चीज जो मैं कहना चाहता हूं, वह यह है कि कृपया किसी खिलाड़ी को नीचा न दिखाएं, खासकर जब वह चोटिल हो। मुझे पता है कि सभी ने टिकट के लिए पैसे दिए हैं और हर कोई पांच सेट का शानदार मैच देखना चाहता था, लेकिन आपको समझना होगा। नोवाक जोकोविच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में इस खेल को सब कुछ दिया है।

ज्वेरेव ने कहा, 'उन्होंने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव और हैमस्ट्रिंग के दर्द के बावजूद यह टूर्नामेंट जीता है। इसलिए अगर वह जारी नहीं रख सकते हैं, तो इसका मतलब है कि वह टेनिस मैच नहीं हो सकता। इसलिए, कृपया सम्मान करें और कुछ प्यार दिखाएं।' जोकोविच के बाहर होते ही यह साफ हो गया कि जोकोविच पिछले पांच ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाए हैं और उन्हें मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम को पार करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल का फाइनल रविवार को होना है। ज्वेरेव का सामना सिनर और शेल्टन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सिनर 2024 के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed