French Open: क्या चोटिल हैं जोकोविच? मेडिकल टाइम आउट के सहारे जीत हासिल की; सिनर-गॉफ और बडोसा भी अगले दौर में
जोकोविच को दूसरे दौर के मुकाबले में कोरेंटिन मोउटेट के खिलाफ तीसरे सेट में अपने बाएं पैर के अंगूठे में छाले के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। हालांकि, उन्होंने तीसरे सेट के टाईब्रेकर में दमदार खेल से इस मुकाबले को चौथे सेट तक नहीं जाने दिया।

विस्तार

It was a straight-sets progression for Djokovic who has extended his record against the locals to 12.#RolandGarros
विज्ञापनविज्ञापन— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
जोकोविच को दूसरे दौर के मुकाबले में कोरेंटिन मोउटेट के खिलाफ तीसरे सेट में अपने बाएं पैर के अंगूठे में छाले के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा। हालांकि, उन्होंने तीसरे सेट के टाईब्रेकर में दमदार खेल से इस मुकाबले को चौथे सेट तक नहीं जाने दिया। विश्व रैंकिंग के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने स्थानीय खिलाड़ी मोउटेट के खिलाफ सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 7-6 से जीत हासिल की।
उपचार में लगा एक घंटे का समय
जोकोविच ने कहा कि मैच के बाद के उपचार में उन्हें लगभग एक घंटा लग गया और इस दौरान उनके पैर के अंगूठे से खून भी निकलने लगा था। उन्होंने कहा कि उनका अगला मुकाबला शनिवार को है और ऐसे में उनके पास इससे उबरने का बहुत समय है। इस परिणाम ने जोकोविच को रिकॉर्ड 20वीं बार रोलां-गैरो में तीसरे दौर में पहुंचा दिया। फ्रेंच ओपन के सबसे सफल खिलाड़ी राफेल नडाल भी ऐसा करने में सफल नहीं हुए। वह दो और जीत के साथ लगातार 16वें साल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे।
Djokovic in control against showman Moutet ✌️#RolandGarros pic.twitter.com/vfBtRdV7xU
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
जोकोविच ने 2024 में चौथे दौर के दौरान अपने दाहिने घुटने के चोटिल होने के बाद अंतिम आठ के मुकाबले में खेलने से पहले ही नाम वापस ले लिया था। रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने पेरिस में तीन खिताब जीते हैं। उन्हें बाएं हाथ के मोउटेट के खिलाफ शुरुआती दो सेट में कोई परेशानी नहीं हुई। मोउटेट स्थानीय दर्शकों के हौसलाअफजाई से तीसरे सेट में शानदार वापसी की। इस सेट में जब स्कोर 2-2 से बराबर था तब जोकोविच को पैर में परेशानी शुरू हुई।
टाईब्रेकर में जोकोविच ने नहीं दिया कोई मौका
मोउटेट ने जोकोविच पर दबाव कायम करते हुए 4-2 की बढ़त हासिल कर ली। जोकोविच में दर्द के बीच कुछ वापसी की लेकिन मोउटेट के पास 6-5 की बढ़त के साथ सेट प्वाइंट हासिल करने का मौका था। मोउटेट अपने बैकहैंड से गेंद को नेट पर खेल गये और टाईब्रेकर में जोकोविच ने उन्हें कोई मौका दिए बिना मुकाबला अपने नाम कर लिया।
In his press conference, Novak Djokovic explains how different it is to play on court Suzanne-Lenglen 🎙️#RolandGarros pic.twitter.com/iIRPFGK5oR
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
पुरुष एकल के अन्य नतीजों में पांचवीं वरीयता प्राप्त ड्रेपर और तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी जीत हासिल की। ड्रेपर ने मोनफिल्स को 6-3, 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। वहीं, ज्वेरेव ने डी जोंग को 3-6, 6-1, 6-2, 6-3 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने रिचर्ड गास्केट को लगातार सेटों में 6-3, 6-0, 6-4 से शिकस्त दी। इसके अलावा फोंसेका, कोबोली और बुबलिक भी जीत हासिल कर तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। नौवीं वरीयता प्राप्त डी मिनौर को हालांकि उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें बुबलिक ने 2-6, 2-6, 6-4, 6-3, 6-2 से हरा दिया। 27वीं वरीयता प्राप्त शापालोव भी मिसोलिच से हारकर और 22वीं वरीयता प्राप्त हम्बर्ट भी फर्नले से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
A night session to remember, check out the Monfils vs Draper highlights ↘️#RolandGarros pic.twitter.com/F2QhHJlmya
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
In press, Jannik Sinner paid tribute to Richard Gasquet and reflected on the surface adjustments required at this level 🎙️#RolandGarros pic.twitter.com/AFMvl3DvTb
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
महिला एकल में सोफिया केनिन, मेडिसन कीज, कोको गॉफ, पाउला बडोसा, आंद्रीवा और जेसिका पेगुला अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। दूसरी वरीयता प्राप्त गॉफ ने वेलेंतोवा को 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त पेगुला ने ली को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। छठी वरीयता प्राप्त आंद्रीवा ने क्रुगर को 6-3, 6-4 से हराया, जबकि केनिन ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। सातवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज ने बोल्टर को 6-1, 6-3 से हराया। 10वीं वरीयता प्राप्त बडोसा ने रूज को 3-6, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।
Coco on fire! 🔥 Gauff blazes past Valentova into round three ✅#RolandGarros pic.twitter.com/xc7o0vWpJI
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025
Badosa seals in the W 💥#RolandGarros pic.twitter.com/vSja9V80aJ
— Roland-Garros (@rolandgarros) May 29, 2025