सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tennis ›   Indian Wells: Alcaraz-Zverev match suspended due to bee attack, Gauff won the match on her 20th birthday

Indian Wells: मुधमक्खियों के हमले के कारण अल्काराज-ज्वेरेव का मैच सस्पेंड, कोर्ट से भागते नजर आए टेनिस खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंडियन वेल्स Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 15 Mar 2024 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार

अल्काराज को चेयर अंपायर के पास जाते देखा गया। रास्ते में ही उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और वह भागकर छुप गए।

Indian Wells: Alcaraz-Zverev match suspended due to bee attack, Gauff won the match on her 20th birthday
अल्काराज मुंह छुपाते हुए, सबालेंका और कोको गॉफ - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

इंडियन वेल्स ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला मधुमक्खियों के हमले के बाद कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में अल्काराज को कोर्ट से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


तब तक 18 मिनट का खेल हो चुका था और स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। तभी अल्काराज को चेयर अंपायर के पास जाते देखा गया। रास्ते में ही उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया और वह भागकर छुप गए। हालांकि, कुछ समय बाद फिर मैच शुरू हुआ और अल्काराज ने ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अल्काराज पर मधुमक्खियों के हमले का वीडियो-

Indian Wells: Alcaraz-Zverev match suspended due to bee attack, Gauff won the match on her 20th birthday
अल्काराज - फोटो : social media
महिला एकल मुकाबलों में क्या हुआ?
वहीं, महिला एकल में एमा नवारावो ने दूसरी वरीयता की आर्यना सबालेंका को बीएनपी परिबास ओपन के चौथे दौर में 6-3, 3-6, 6-2 से हरा दिया। यह युवा अमेरिकी खिलाड़ी के करिर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वर्जीनिया की 22 साल की खिलाड़ी इस साल चौथी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं, अमेरिका की कोको गाॅफ ने अपने 20वें जन्मदिन पर एलिस मर्टैंस को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-0, 6-2 से हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार अंतिम आठ में प्रवेश किया। इस साल होबार्ट में खिताब जीतने वालीं नवारो का डब्ल्यूटीए टूर पर इस साल जीत हार का रिकॉर्ड 18-5 हो गया है।

उन्होंने कहा कि सबालेंका की सर्विस बहुत अच्छी थी, लेकिन उन्होंने रिटर्न शॉट खेलते समय आक्रामकता दिखाई। मैंने तीसरे सेट में अच्छा खेल दिखाया और मैच में इसने अंतर पैदा किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका तीसरे सेट में 1-4 से पिछड़ रही थी। उन्होंने नवारो के दूसरे मैच प्वाइंट पर ब्रेक अंक देने से पहले सिर्फ एक गेम और जीता।

Indian Wells: Alcaraz-Zverev match suspended due to bee attack, Gauff won the match on her 20th birthday
कोको गॉफ - फोटो : सोशल मीडिया
गॉफ ने क्या कहा?
उधर, गॉफ ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद मेरा सबसे अच्छा मैच रहा। मैंने आक्रामकता दिखाई। मर्टेंस ने तीसरे दौर में जापान की नाओमी ओसाका को हराया था। वह गॉफ के खिलाफ 0-6, 0-2 से पिछड़ रही थी जब उन्होंने ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। उसके बाद अपनी सर्विस पर उन्होंने पांच ड्यूस के बाद स्कोर 2-2 कर दिया था लेकिन कोको ने अंतिम चार गेम जीत लिए। यह कोको की बेल्जियम की खिलाड़ी के खिलाफ लगातार चौथी जीत है।

जन्मदिन का मनाया जश्न
जीत के बाद कोको ने अपने हाथ से दो और शून्य बनाकर अपने खास दिन को खास अंदाज में मनाया। उनकी मां कैंडी खिलाड़ियों के बॉक्स में डांस कर रही थीं। उसके बाद उन्होंने टेनिस चैनल की ओर से उपलब्ध कराए केक को काटा और एक छोटा सा टुकड़ा चखा भी।

Indian Wells: Alcaraz-Zverev match suspended due to bee attack, Gauff won the match on her 20th birthday
डेनिल मेदवेदेव - फोटो : सोशल मीडिया
मेदवेदेव, रुड जीते, नार्डी बाहर
पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता के दानिल मेदवेदेव ने 13वीं वरीयता के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-4 से हराया। नौवीं वरीयता के कैस्पर रुड ने गेइल मोनफिलिस को 3-6, 7-6 (3), 6-4 से हराया। इस साल रुड ने पांच बार तीन सेट का मैच खेला है और हर बार उन्हें जीत मिली है। इटली के लुका नार्डी को टॉमी पाल ने 6-4, 6-3 से हराया। पिछले मैच में नार्डी ने शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed